राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सोनिया गांधी की अध्यक्षता में सीडब्ल्यूसी की बैठक आज, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सीएम गहलोत - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में शुक्रवार को सीडब्ल्यूसी की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे.

rajasthan cm gehlot, cwc meeting
सीडब्ल्यूसी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे सीएम गहलोत

By

Published : Jan 22, 2021, 4:03 AM IST

जयपुर. कांग्रेस सीडब्ल्यूसी की बैठक शुक्रवार को होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. सीएम गहलोत केरल दौरे से पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे. सीएम अशोक गहलोत शुक्रवार को केरल दौरे पर जाएंगे. शाम 5 बजे जयपुर से स्पेशल प्लेन से रवाना होकर रात 8 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेंगे. तिरुवनंतपुरम में ही सीएम गहलोत का रात्रि विश्राम होगा. 23 जनवरी को स्थानीय कार्यक्रम में शरीक होकर दोपहर 2 बजे प्रवासी राजस्थानियों के साथ संवाद करेंगे. इसके बाद 3 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे.

प्रवासियों से संवाद तिरुवनंतपुरम के होटल अपोलो डिमोरा में होगा, जहां राजस्थान फाउण्डेशन के कमिश्नर धीरज श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे. हालांकि केरल दौरे से पहले दिल्ली में होने वाली इस बैठक से वीसी के जरिए जुड़ेंगे. इसमे सीडब्ल्यूसी के सभी सदस्य शामिल होंगे. बता दें कि कांग्रेस आलाकमान की ओर से गहलोत को केरल विधानसभा चुनाव का प्रभारी बनाए जाने के बाद ये उनका पहला दौरा है. गहलोत के साथ केरल विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए है. अन्य नेता भी दिल्ली से केरल पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें-राजस्थान में 10 फरवरी से शुरू हो सकता है बजट सत्र, राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव

इन नेताओं के साथ भी मुख्यमंत्री चुनावी रणनीतियों पर मंथन करेंगे. साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी केरल की वायनाड सीट से ही सांसद हैं. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान के लिए केरल विधानसभा का चुनाव काफी अहम है. चर्चा है कि मुख्यमंत्री के अनुभवों और चुनावी रणनीतियों के चलते ही उन्हें कांग्रेस आलाकमाम ने गहलोत को केरल विधानसभा चुनाव का जिम्मा सौंपा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details