राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जालूपुरा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित इलाके में लगा कर्फ्यू

राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमित मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिन इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मामले पाये जा रहे हैं, उन इलाकों में पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाया जा रहा है. जयपुर के जालूपुरा थाना इलाके में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लगाया गया है.

jaipur news, rajasthan news, corona virus
जालूपुरा थाना इलाके के चिन्हित एरिया में लगा कर्फ्यू

By

Published : Apr 26, 2020, 10:03 PM IST

जयपुर.जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है.बता दें किजालूपुरा थाना इलाके में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद चिन्हित एरिया में कर्फ्यू लागू किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू और लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है.

जालूपुरा थाना इलाके के चिन्हित एरिया में लगा कर्फ्यू

जालूपुरा थाना इलाके में करीम होटल के पास वाली गली परकोटा बुर्ज से मेन रोड जालूपुरा खंडेलवाल मार्केट का पूर्वी हिस्सा, खंडेलवाल मार्केट टी-पॉइंट से मकान नंबर 60 परकोटा तक का दक्षिणी हिस्सा, परकोटा से तोपखाना रास्ता लिंक रोड जालूपुरा तक का पश्चिमी हिस्सा, परकोटा लिंक रोड जालूपुरा से चिचड़ी वाले मकान के आगे बुर्ज तक का उत्तरी हिस्सा करीम होटल तक के संपूर्ण क्षेत्र में कर्फ्यू लागू किया गया है.

कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में पुलिस के साथ आरएसी का अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया है. इसके साथ ही कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही को पूर्णतया प्रतिबंध किया गया है. हालांकि मेडिकल समेत अन्य जरूरी सेवाओं की जिला प्रशासन की ओर से आपूर्ति की जाएगी. जयपुर शहर में यातायात पुलिस और थानों की ओर से 498 जगहों पर नाकाबंदी की जा रही है.

जयपुर शहर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 28 थाना इलाकों में पूर्ण और आंशिक कर्फ्यू लागू किया गया है. पुलिस प्रशासन की ओर से कर्फ्यू और लॉकडाउन की सख्ती से पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है. जयपुर शहर में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थिति में अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ जयपुर पुलिस की सोशल मीडिया सेल और साइबर ब्रांच द्वारा निरंतर निगरानी रखी जा रही है. कोरोना वायरस के संबंध में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामलों में अब तक 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

यह भी पढ़ेंःहनुमान बेनीवाल ने प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए जारी नंबरों पर सरकार को घेरा, कहा- अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं

कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में ड्रोन कैमरा के माध्यम से गली मोहल्लों में सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों की आवाजाही पर निगरानी की जा रही है. ड्रोन कैमरों की लाइव मॉनिटरिंग अभय कमांड सेंटर द्वारा की जा रही है. ड्रोन कैमरे की रिकॉर्डिंग के आधार पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details