जयपुर.पुलिस मुख्यालय की क्राइम ब्रांच टीम ने नशा मुक्त राजस्थान अभियान के तहत दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने भरतपुर और जयपुर कमिश्नरेट के बस्सी इलाके में मादक पदार्थ, गांजा और अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से स्पेशल टीम ने 171 किलो गांजा, शराब के कई कार्टन समेत एक लग्जरी वाहन जब्त किया है. तस्करों की तरफ से गांजा आंध्रप्रदेश से जयपुर में सप्लाई के लिए लाया गया था.
क्राइम ब्रांच टीम ने 3 तस्करों को अवैध मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध शाखा बीएल सोनी ने बताया कि, प्रदेशभर में अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के समूल उन्मूलन के लिए जारी विशेष अभियान के तहत स्पेशल टीम ने दबिश दी. स्पेशल टीम ने जयपुर, धौलपुर, भरतपुर, टोंक, सवाई माधोपुर के बाद अब एक बार फिर भरतपुर में आंध्र प्रदेश से मंगवाई अवैध मादक पदार्थ गांजा की बड़ी खेप की कई दिनों से गोपनीय निगरानी कर शुक्रवार को टीम ने दबिश दी.
पढ़ेंः अवैध निर्माण के खिलाफ चौमू नगरपालिका सख्त, सात व्यावसायिक भवनों के मालिकों को नोटिस
जहां पहली कार्रवाई के तहत भरतपुर शहर के उद्योगनगर थाना क्षेत्र में जयपुर शहर में सप्लाई के लिए रखी गई गांजे की बड़ी खेप के लिए तस्कर रामबाबू के घर दबिश दी गई. जहां पशुओं के बाड़े में रखे बैगों में गांजे के 47 पैकेट थे. इन 47 पैकेटों में एक एक किलो के 27 पैकेट थे. जिनमें कुल 121 किलो गांजा था. गांजे की बड़ी खेप को जब्त कर आरोपी रामबाबू को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः जयपुर : ट्रेन से गिरकर यात्री की मौत, पैनकार्ड और ड्राइविंग लाईसेंस से मृतक की हुई पहचान
यहीं पर तलाशी के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम ने अंग्रेजी और देसी शराब के कुल 494 क्वार्टर बोतल भी जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा लगाई. पूछताछ में पता चला कि तस्कर रामबाबू और उसका भाई अशोक जाट लंबे समय से अवैध शराब और गांजा की घर से ही सप्लाई कर रहे थे.
वहीं दूसरी कार्रवाई के तहत क्राइम ब्रांच की टीम ने जयपुर से आए तस्कर जीतराम सैनी और मनोज यादव गांजा की सप्लाई के लिए निकले. जिस पर स्पेशल टीम ने नाकाबंदी कर दोनों आरोपियों को कार और 50 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया. तस्करों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मादक पदार्थ अशोक जाट से खरीद कर लाए थे.