जयपुर. प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के समूल उन्मूलन के लिए कटिबद्ध सीआईडी अपराध शाखा राजस्थान की स्पेशल टीम सोमवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके तहत टोंक शहर में 120 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एडीजी क्राइम बीएल सोनी के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
गिरफ्तार आरोपी दाऊ दयाल शर्मा ने पूछताछ में बताया कि गांजे की यह खेप महाराष्ट्र के जलगांव से मंगवाई थी. जिसको राजस्थान में अलग-अलग जगह पर बेंचा गया है. इसी प्रकार की एक खेप बिजयनगर जिला अजमेर में भी बेचे जाने की जानकारी मिली है, जिसका सत्यापन किया जा रहा है.
बता दें कि 2 महीने से भी कम समय में इस अभियान के तहत स्टेट बॉर्डर पर, धौलपुर में दो बार, जयपुर शहर के मानसरोवर में और संयुक्त कार्रवाई कर आगरा सहित अब तक करीब 2 हजार किलो गांजा जब्त कर पांच बड़ी कार्रवाई की गई है.