राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी को कोर्ट ने 2 दिन की रिमांड पर भेजा - Railway Postal Service

राजस्थान इंटेलिजेंस (Rajasthan Intelligence) ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाले एक रेलवे डाक सेवा के एमटीएस कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. आरोपी को शनिवार को मेट्रोपॉलिटन कोर्ट ने 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.

accused spying for Pakistan, Jaipur news
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला रिमांड पर

By

Published : Sep 11, 2021, 8:49 PM IST

Updated : Sep 11, 2021, 9:30 PM IST

जयपुर.पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले आरोपी को न्यायालय की ओर से 2 दिन रिमांड पर दिया गया है. स्टेट इंटेलिजेंस की ओर से आरोपी खेड़ापा जोधपुर निवासी एमटीएस रेलवे पोस्ट ऑफिस कर्मी (Railway Postal Service) को शुक्रवार को जयपुर से गिरफ्तार किया था. उसपर पाक खुफिया एजेंसियों की महिला हैंडलर से दोस्ती कर उसके इशारे पर रेलवे पोस्ट ऑफिस से भारतीय सेना (Indian Army) के दस्तावेज और सूचनाएं भेजने का आरोप है.

आरोपी भरत को शनिवार को मेट्रोपॉलिटन अदालत में पेश किया गया. गहन अनुसंधान की आवश्यकता को देखते हुए आरोपी जासूस को न्यायालय ने 13 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर दिया है. महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा के अनुसार आरोपी ने भरत गोदारा के नाम से अपनी फेसबुक आईडी बना रखी थी. 6 महीने पहले आरोपी के फेसबुक मैसेंजर पर छदम नाम की महिला पाकिस्तानी खुफिया एजेंट का मैसेज आया था. जिसके बाद आरोपी उक्त महिला एजेंट से व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल और वीडियो कॉल के माध्यम से बात करने लगा.

आरोपी ने डिलीट किया था डाटा और चैट

महिला एजेंट ने आरोपी को हनीट्रैप (Honeytrap) में फंसा कर भारतीय सेना से संबंधित रेलवे डाक कार्यालय में आने वाली डाक सामरिक महत्व के दस्तावेजों की सूचना ली जा रही थी. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. आरोपी शातिर किस्म का है. उसने अपने मोबाइल फोन चैट डिलीट कर दिया करता था. इंटेलिजेंस टीम ने मोबाइल फोनों की तकनीकी परीक्षण कराकर बहुत सारा डिलीट किया हुआ डाटा और चैट रिकवर की है.

यह भी पढे़ं.Honey Trap : पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए काम करने वाला भारतीय रेल डाक कर्मी गिरफ्तार

आरोपी भरत की गिरफ्तारी की सूचना उसके विभाग के पूर्व अधीक्षक जयपुर मंडल को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए और इस प्रकार कृत्य में शामिल कर्मचारियों पर निगरानी के लिए लिखा गया है. सीआईडी इंटेलिजेंस और मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ मिलकर गहन पूछताछ की जा रही है. सोमवार को आरोपी के बैंक खातों को भी चेक कर यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि बैंक खातों में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध धन राशि तो नहीं आई है.

आरोपी के मोबाइल नंबरों की कॉल डिटेल प्राप्त कर उसके आधार पर भी पूछताछ की जाएगी. वहीं सभी संदिग्ध मोबाइल नंबर की जांच कर यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि पाक महिला एजेंट और किन-किन लोगों के संपर्क में है. आरोपी भरत की ओर से जो सूचनाएं साझा की है, इसके संबंध में भी आर्मी विशेषज्ञ से राय ली जाएगी.

Last Updated : Sep 11, 2021, 9:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details