राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक खरीद-फरोख्त प्रकरण में शामिल संजय जैन की रिमांड 24 जुलाई तक बढ़ी - case of horse trading

विधायक खरीद-फरोख्त के षड्यंत्र में शामिल संजय जैन को अदालत ने 24 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है. 4 दिन की पुलिस अभिरक्षा की अवधि पूरी होने के बाद एसओजी ने आरोपी संजय जैन को बुधवार को अदालत में पेश किया.

Sanjay Jain police remand increased,  Accused Sanjay Jain News
विधायक खरीद फरोख्त मामला

By

Published : Jul 22, 2020, 4:04 PM IST

जयपुर. मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट द्वितीय ने विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर गिरफ्तार आरोपी संजय जैन की पुलिस रिमांड की अवधि को 24 जुलाई तक बढ़ा दिया है. बता दें कि 4 दिन की पुलिस अभिरक्षा की अवधि पूरी होने के बाद एसओजी ने आरोपी संजय जैन को बुधवार को अदालत में पेश किया.

पढ़ें-'संजय जैन ने मुझसे भी किया था संपर्क...वसुंधरा से मिलने की कही थी बात'

एसओजी की ओर से अदालत में प्रार्थना पत्र पेश कर रिमांड अवधि 5 दिन बढ़ाने की गुहार की गई. एसओजी की ओर से वकील संत कुमार जैन ने कहा कि आरोपी की 2 दिन की मोबाइल लोकेशन मानेसर की आई है. इसके अलावा उसके भंवर लाल शर्मा से कनेक्शन और प्रकरण में धनराशि को लेकर अनुसंधान करना है. ऐसे में पुलिस रिमांड की अवधि को 5 दिन के लिए बढ़ाया जाए.

विधायक खरीद फरोख्त मामला

पुलिस अभिरक्षा मांगने का आरोपी के वकील ने विरोध किया. आरोपी की ओर से कहा गया कि एसओजी ने 4 दिन के रिमांड में कोई पूछताछ नहीं की है. ऐसे में पुलिस अभिरक्षा की अवधि आगे नहीं बढ़ाया जाए. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने आरोपी को 24 जुलाई तक पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया है.

सूत्रों की मानें तो संजय जैन एक बिजनेसमैन है जो जयपुर में ही रह रहा है. सोशल मीडिया पर जो ऑडियो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें संजय जैन नामक व्यक्ति ही कांग्रेस और बीजेपी के दो नेताओं के मध्य बातचीत का जरिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details