जयपुर.राजधानी में सर्दी के बचाव का जुगाड़ पति-पत्नी की मौत का कारण बन गया, जहां अंगीठी के धुंए में दम घुटने से दंपति की मौत हो गई. पूरी घटना भट्टा बस्ती इलाके की है, जहां सुबह दोनों की मौत के बाद कॉलोनी में सनसनी फैल गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.
जयपुर में अंगीठी के धुए में दम घुटने से दंपति की मौत दरअसल, शहर के भट्टा बस्ती इलाके में 2 वर्षों से किराए से रह रहे मजदूर दंपति रात में ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सो गए. जिसके बाद दम घुटने से पति सलाउद्दीन और उसकी पत्नी निखित परवीन की मौत हो गई. दोनों बिहार के निवासी थे, जो यहां पर चूड़ी बनाने का काम करते थे.
पढ़ें- गांवां री सरकार: भीलवाड़ा में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तहत नामांकन प्रक्रिया जारी
एडिशनल पुलिस कमिश्नर, क्राइम अशोक गुप्ता के अनुसार पति पत्नी की अकाल मौत होना दुःखद है. कुछ दिन पहले भी शिप्रापथ थाना इलाके में अंगीठी जलाकर दुकान में सोए दो मजदूरों की मौत का मामला सामने आया था. उन्होंने बताया कि बंद कमरे में अंगीठी जलाने से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनती है और इस गैस के कारण दम घुटने से मौत होने का अंदेशा रहता है. फिलहाल दंपति के शवों को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जो पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.