जयपुर. कोविड-19 वैक्सीनेशन के काम को लेकर राज्य सरकार और चिकित्सा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन के पहले चरण की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और चिकित्सा विभाग की ओर से प्रदेश भर में कोल्ड चैन वैक्सीनेशन पॉइंट चिन्हित किए गए हैं. जिसमें जयपुर, जोधपुर और उदयपुर में राज्य स्तरीय वैक्सीन सेंटर और सात संभागीय वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं.
प्रदेश के चिकित्सा सचिव सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि चिकित्सा विभाग ने पहले चरण के वैक्सीनेशन का काम लगभग पूरा कर लिया है. विभाग के पास करीब तीन करोड़ वैक्सीन के डोज रखने की क्षमता है. जिसे 2 डिग्री तापमान तक रखा जा सकता है. इसके अलावा यदि माइनस 30 डिग्री वाली वैक्सीन राजस्थान में पहुंचती है तो करीब 1 करोड़ वैक्सीन स्टोरेज की क्षमता विकसित कर ली गई है.
पढ़ें:स्पेशल: बेतरतीब मेनहोल बन रहे दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब
सिद्धार्थ महाजन ने यह भी बताया कि वैक्सीन आते ही सबसे पहले हेल्थ वॉरियर्स जो अस्पतालों में काम कर रहे हैं, उन्हें वैक्सीन दी जाएगी. इसके लिए चिकित्सा विभाग सरकारी और निजी अस्पतालों में काम कर रहे हेल्थ वॉरियर्स का डेटा तैयार कर रहा है.
अभी तक क्या-क्या तैयारियां की गई हैं
- 4 करोड़ वैक्सीनेशन डोज रखने की क्षमता विकसित
- 2 हजार 444 कोल्ड चैन वैक्सीनेशन पॉइंट चयनित
- इसके लिए जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्हित
- जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में बनाए गए तीन राज्य स्तरीय वैक्सीन सेंटर
- सात संभागीय स्तर वैक्सीन सेंटर बनाए गए
- प्रदेश में पहले चरण में आ सकते हैं 10 लाख डोज
- इन वैक्सीन सेंटर पर 1 करोड़ डोज माइनस 30 डिग्री पर रखी जा सकते हैं
- 3 करोड़ डोज 2 से 8 डिग्री तापमान पर रखे जा सकते हैं