राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना अपडेट : भरतपुर में 2 और नए मामले, कुल आंकड़ा हुआ 200 - राजस्थान में कोरोना

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है. शनिवार को प्रदेश में 21 नए मामले सामने आए, जिसके बाद अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 हो गई है.

corona update, tracker news, corona in rajasthan, update in rajasthan, jaipur news, कोरोना अपडेट,  कोरोना न्यूज, राजस्थान में कोरोना, जयपुर न्यूज
कोरोना अपडेट

By

Published : Apr 4, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 5:45 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भरतपुर से कोरोना वायरस के2 और नए मामले सामने आए. दोनों मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में आज शाम 5 बजे तक 21 मामले आ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 200 पहुंचा. वहीं प्रदेश में अब तक 4 मौत भी इस बीमारी से हो चुकी है.

कोरोना अपडेट

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 17 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जोधपुर से 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कुल मामलों में 8 केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. अब तक प्रदेश में 41 तबलीगी जमाती से जुड़े पॉजिटिव के सामने सामने आ चुके हैं. शनिवार को 2 मामले बांसवाड़ा, 2 मामले चूरू से (तबलीगी जमात), 6 मामले झुंझुनू से (तबलीग जमात), 1 मामला भीलवाड़ा और 1 मामला बीकानेर से सामने आया है. हालांकि बीकानेर से पॉजिटिव पाई गई 60 वर्षीय महिला की शनिवार सुबह मौत भी हो गई.

यह भी पढ़ें-खबर का असर: खाने के लिए तरस रहे मजदूर परिवारों के घर तक CRPF जवानों ने पहुंचाया राशन

इसके साथ ही अब राजस्थान के 33 जिलों में से 18 जिलों में कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है. आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में भीलवाड़ा से 27, झुंझुनू से 15, जयपुर से 55, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 1, जोधपुर से 17, ईरान से आये हुए भारतीय 27, डूंगरपुर से 3, चूरू से 10, अजमेर से 5, अलवर से 5, टोंक से 16, भरतपुर से 3, धौलपुर से 1, उदयपुर से 4, बीकानेर से 3, दौसा से 1 और बांसवाड़ा से 2 मामले सामने आए हैं.

Last Updated : Apr 4, 2020, 5:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details