जयपुर.राजस्थान में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भरतपुर से कोरोना वायरस के2 और नए मामले सामने आए. दोनों मरीज तबलीगी जमात से जुड़े हैं. प्रदेश में आज शाम 5 बजे तक 21 मामले आ चुके हैं. ऐसे में प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 200 पहुंचा. वहीं प्रदेश में अब तक 4 मौत भी इस बीमारी से हो चुकी है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 17 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जोधपुर से 7 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कुल मामलों में 8 केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं. अब तक प्रदेश में 41 तबलीगी जमाती से जुड़े पॉजिटिव के सामने सामने आ चुके हैं. शनिवार को 2 मामले बांसवाड़ा, 2 मामले चूरू से (तबलीगी जमात), 6 मामले झुंझुनू से (तबलीग जमात), 1 मामला भीलवाड़ा और 1 मामला बीकानेर से सामने आया है. हालांकि बीकानेर से पॉजिटिव पाई गई 60 वर्षीय महिला की शनिवार सुबह मौत भी हो गई.