जयपुर.राजधानी में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले बढ़ते जा रहे हैं. हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान भी हमारे कदम घरों में नहीं ठहरे और वायरस पांव पसारता जा रहा है. विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र का झोटवाड़ा थाना इलाका भी कोरोना की चपेट में आ गया. झोटवाड़ा थाना के दादी का फाटक आनंद विहार कॉलोनी में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया.
झोटवाड़ा थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के दादी का फाटक के एक निवासी एक एएसआई कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पुलिस लाइन में कार्यरत एएसआई की ड्यूटी चांदपोल गेट पर नाकाबंदी में लगी थी. तबीयत खराब होने पर जांच करवाई गई, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एएसआई को जयपुर के निम्स हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही परिवार के 9 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करके घर में ही रहने की हिदायत दी गई है. वहीं डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर के निर्देशानुसार झोटवाड़ा थाना इलाके के आनंद विहार कॉलोनी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. साथ ही एरिया को सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है.
ये पढ़ें:Red Zone के एरिया जहां ज्यादा कोरोना केस हैं, वो रहेंगे पूरी तरह सील: एसीएस रोहित सिंह
पुलिस ने दिखाई सख्ती