जयपुर.देश और दुनिया में कोरोना कहर लगातार बना हुआ है और कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है. कोरोना को लेकर आमजन के मन में लगातार डर का माहौल बढ़ रहा है. बता दें कि अभी तक राजधानी जयपुर का झालाना आरटीओ कार्यालय कोरोना वायरस से बचा हुआ था. अब झालाना आरटीओ कार्यालय में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज आने लग गए हैं. मंगलवार को भी झालाना आरटीओ कार्यालय में एक कोरोना से संक्रमित कर्मचारी पाया गया है. ऐसे में कर्मचारियों के संक्रमित हो जाने के बाद आरटीओ कार्यालय के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में डर का माहौल पैदा हो गया है.
यह भी पढ़ें-Corona Update: प्रदेश में 1590 नए मामले आए सामने, 13 मौत... कुल आंकड़ा 94,126
झालाना आरटीओ कार्यालय के टैक्सी डिपार्टमेंट में कार्यरत एक कर्मचारी के कोरोना वायरस आ जाने के बाद उस डिपार्टमेंट को तो सील कर दिया गया, लेकिन उस कर्मचारी के संपर्क में आने वाले किसी भी व्यक्ति को अभी तक के लिए क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया है. ऐसे में झालाना आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विभाग की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है.