जयपुर.कोरोना के बारे में आम धारणा है कि इससे बुजुर्गों-बच्चों को ज्यादा खतरा है, लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो वायरस की चपेट में आने या बचे रहने के लिए उम्र की सीमा मायने नहीं रखती. कोरोना पीड़ितों के रहन-सहन, सामाजिक स्तर, किस वर्ग के लोगों में ज्यादा संक्रमण हुआ, संक्रमण का कारण क्या रहा, किस उम्र के लोगों को ठीक होने में कितना समय लगा आदि बिंदुओं पर शोध शुरू हो चुका है. जिनके ब्लड सैंपल लिए गए हैं, उनसे भी बातचीत कर अध्ययन किया जा रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि युवा यह न सोचें कि उनका प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत है तो संक्रमण नहीं होगा. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेताया है कि युवाओं को सचेत रहना ज्यादा जरूरी है.
कोरोना की चपेट में आने वाले लोगों की उम्र को लेकर हुए एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि इस वायरस से संक्रमितों में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की ही है. यह रिपोर्ट इसलिए भी देश को युवाओं को सचेत रहने की ओर इशारा करता है कि महिलाएं और बुजुर्ग अपेक्षाकृत कम ही संक्रमित हुए हैं.
राजस्थान में करीब 22, 212 पॉजिटिव मरीजों को लेकर एक रिसर्च डाटा तैयार किया गया है. यह डाटा महिलाओं और पुरूषों के उम्र के आधार पर तैयार किया गया है. इस रिसर्च में एक चौकाने वाला तथ्य यह सामने आया है कि कोरोना बच्चों, बुजुर्गों से अधिक संख्या में युवाओं को अपनी चपेट में ले रहा है. अब तक के सबसे ज्यादा केस 21 से 40 साल के लोगों में ही देखने को मिल रहे हैं. इस शोध में यह भी पता चला है कि महिलाओं की तुलना में पुरूषों में कोरोना के ज्यादा मामले हैं.
रिसर्च से यह पता लगता है कि 21 से 30 साल के उम्र के करीब 27.9 प्रतिशत और 31 से 40 साल के 21.6% मरीज सबसे अधिक संक्रमित हो रहे हैं. वही इन आंकड़ों से यह भी निकल कर सामने आया है कि महिलाओं की तुलना में पुरुष सबसे अधिक संक्रमित हो रहे हैं. यानी जो युवा वर्ग हैं, उन्हें सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है. ऐसा माना जाता है कि युवाओं की इम्यूनिटी अन्य उम्र के लोगों की बजाय काफी मजबूत होती है, लेकिन इसके बाद भी रिसर्च में यह निकला है कि युवाओं को यह वायरस अधिक संक्रमित कर रहा है.
युवाओं को अधिक खतरा...
विभाग की ओर से जो रिसर्च किया गया है, उसके अनुसार युवा वर्ग घर से अधिक बाहर निकल रहा है, क्योंकि अधिकतर लोग नौकरी पेशा हैं. जिन्हें अनलॉक की प्रक्रिया के दौरान बाहर निकलना पड़ रहा है. वहीं, प्राइवेट और सरकारी कार्यालय भी खुल चुके हैं. प्रदेश में 60 साल से अधिक व्यक्ति को घर से नहीं निकलने की हिदायत सरकार द्वारा दी गई है. ऐसे में इस उम्र के लोग घर पर रहकर यानी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं, जो संक्रमण से बचे हुए हैं. वहीं, बच्चों का स्कूल बंद है, जिसकी वजह से वे भी सुरक्षित है.
अब तक 228 हेल्थ वर्कर पॉजिटिव...