जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में इनाम का झांसा देकर संविदा कर्मी के साथ डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. शातिर जालसाज ने लकी ड्रा में इनाम का झांसा देकर संविदा कर्मी से ठगी की है. पीड़ित संविदा कर्मी ने बजाज नगर थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस के मुताबिक शास्त्री नगर निवासी संजय शर्मा शिक्षा संकुल में संविदा कर्मी है. 18 जून को वह ऑफिस में काम कर रहे थे. इस दौरान एक जालसाज का फोन आया जिसने लकी ड्रॉ में इनाम निकलने का झांसा देकर एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया. जालसाज ने ऐप डाउनलोड करवाने के बाद ओटीपी पूछकर खाते से 01 लाख 54 हजार 998 रुपये ट्रांसफर कर लिए. बजाज नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सचिवालय कर्मी ने युवती के साथ की छेड़छाड़
राजधानी जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में एक सचिवालय कर्मचारी की ओर से महिला चिकित्सक की बेटी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने बजाज नगर थाने में सचिवालय कर्मी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि पड़ोस में रहने वाला युवक सचिवालय में काम करता है, जो काफी समय से युवती को रास्ते में आते-जाते समय छेड़छाड़ कर रहा है. युवती का वीडियो बनाकर अश्लील इशारे भी कर रहा है. पहले भी कई बार समझाइश की गई, लेकिन लगातार छेड़छाड़ की जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पढ़ें:जयपुर : कार सवार महिला ने पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, एकतरफा कार्रवाई का आरोप...पुलिस के खिलाफ नारेबाजी
रोडवेज के निजीकरण की तैयारी
सरकार की ओर से रोडवेज के निजीकरण की तैयारी की जा रही है. रोडवेज वर्कर्स यूनियन सीटू के पदाधिकारी परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का विरोध जता रहे हैं. रोडवेज कर्मचारियों ने निजीकरण को लेकर विरोध जताया है. रोडवेज कर्मचारी यूनियन का कहना है कि निजी बसों का संचालन रोडवेज बस स्टैंड से करवाना चाहते हैं. परिवहन मंत्री मध्यप्रदेश की तर्ज पर जा रहे हैं. निजीकरण नीति से मध्यप्रदेश में रोडवेज बंद हो गई है. रोडवेज कर्मियों और प्रदेश की जनता के साथ यह अन्याय हैं. रोडवेज को बचाने के लिए कर्मचारी किसी भी हद तक आंदोलन करने को तैयार हैं.
पढ़ें:जयपुर: अनलॉक में कैफे खुलते ही चोरी-छिपे शुरू हुआ हुक्का बार, पुलिस ने की कार्रवाई
महिलाओं ने जंगली कुत्तों के चंगुल से मोर को छुड़ाया
राजधानी जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में कनक घाटी के पास करीब आधा दर्जन श्वान 1 मोर का शिकार कर रहे थे. इस दौरान रास्ते से गुजर रही दो महिलाओं ने जंगली कुत्तो से लड़कर मोर की जान बचाई. लेकिन मोर बुरी तरह से जख्मी हो गया. महिलाओं ने मोर को जंगली कुत्तों के चंगुल से छुड़ाकर पुलिस को सूचना दी. लेकिन काफी समय तक पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. सूचना देने के करीब 1 घंटे बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर को अपने कब्जे में लिया. लेकिन जब तक मोर ने दम तोड़ दिया. लोगों ने आरोप लगाया है कि समय पर मोर को इलाज मिल जाता तो उसकी जान बच जाती.
पढ़ें:Teacher Recruitment 2021 : गहलोत सरकार ने की भर्ती की घोषणा फिर भी निराश हैं कंप्यूटर शिक्षक, कहा- संविदा पर नहीं नियमित नियुक्ति दें
विधायक कालीचरण सराफ ने निशुल्क टीकाकरण शिविर का किया उद्घाटन
पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक कालीचरण सराफ ने रविवार को निशुल्क टीकाकरण शिविर का उद्घाटन किया. यश सोसाइटी और अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन की ओर से वार्ड नंबर 145 नटराज नगर सामुदायिक केंद्र में निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया है. कालीचरण सराफ ने कहा कि इस महामारी से लड़ने का एकमात्र उपाय वैक्सीन है. इसलिए अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं और लोगों को भी प्रेरित करें.