जयपुर.सेंट्रल जेल और जयपुर डिस्ट्रिक्ट जेल में कोरोना विस्फोट होने के बावजूद भी जेल में बंद कैदियों के इरादे बिल्कुल भी नहीं डगमगाए हैं. कैदी पहले की तरह ही पूरे जोश और जुनून के साथ कोरोना की जंग में भागीदारी निभाते हुए सैनिटाइजर, मास्क, फिनायल, साबुन अन्य सामान का निर्माण करने में जुटे हुए हैं. तमाम कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद ही उन्हें जेल परिसर में बनी फैक्ट्री के अंदर प्रवेश दिया जाता है. इसके साथ ही फैक्ट्री के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए कैदियों द्वारा इन तमाम आवश्यक वस्तुओं का निर्माण किया जाता है.
डीआईजी जेल विकास कुमार ने बताया, कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में सैनिटाइजर, फिनाइल, साबुन, मास्क और अन्य सामान लोगों की रोजमर्रा का हिस्सा बन चुके हैं. जिसे देखते हुए जेल परिसर में बनी फैक्ट्री में कैदियों द्वारा बड़े पैमाने पर इन आवश्यक वस्तुओं का निर्माण कार्य किया जा रहा है. जेल में बंद कैदियों द्वारा अब तक 3 लाख से ज्यादा फेस मास्क बनाए जा चुके हैं.