जयपुर. प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के संविधान पार्क में संविधान स्तंभ बनाया जाएगा. राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को आने वाले दिनों में एक डैशबोर्ड पर ले जाने का लक्ष्य है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस संबंध में कुलपतियों को निर्देश दिए हैं. राजभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुलपतियों से संवाद के दौरान राज्यपाल ने यह भी आह्वान किया कि सभी विश्वविद्यालय इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करें, ताकि सभी विश्वविद्यालयों को एक इंटीग्रेटेड पोर्टल से जोड़ा जा सके.
कुलपतियों के साथ राज्यपाल ने किया संवाद बुधवार को राजभवन में हुए इस संवाद में प्रदेश के सभी 27 विश्वविद्यालयों के कुलपति शामिल हुए. इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने फरवरी और अप्रैल माह में भी कुलपतियों से संवाद किया था. बुधवार को हुए संवाद के दौरान राज्यपाल ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न हुई विषम परिस्थितियों में राज्य सरकार की नीति के अनुसार परीक्षा परिणाम और प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करके फिर से शैक्षणिक माहौल बनाएं. मिश्र ने कहा कि समग्र उत्कृष्टता के लिए विश्वविद्यालयों को योजनाबद्ध तरीके से काम करना होगा और संसाधनों का समुचित उपयोग भी भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए.
पढ़ें-मानसून से पहले आना सागर झील का जलस्तर 2 फीट किया जा रहा कम, जानें क्यों
आंकड़ों पर राज्यपाल ने जताई चिंता
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोविड-19 के चलते सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों पर चिंता जताई. राज्यपाल ने कहा कि आने वाला समय चुनौतीपूर्ण है उनके अनुसार शिक्षा के तरीकों में बदलाव होगा. छात्रों से निरंतर संवाद करना इस समय बेहद जरूरी है. संवाद के जरिए राज्यपाल ने कहा कि परीक्षा मूल्यांकन और परिणाम सभी विश्वविद्यालय विधिक रुप से स्वायत्तता के अनुरूप संपन्न कराएं.
पढ़ें-गिरिजा व्यास ने अपनी ही पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- मेवाड़ के इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं
विद्यार्थी और शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश
संवाद के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी कुलपतियों को कोविड-19 के तहत विद्यार्थी और शिक्षकों की सुरक्षा के प्रति सावधानी बरतने के निर्देश दिए और उन्होंने ये भी कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए की सैनिटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था विश्वविद्यालय परिसर में हो. राज्यपाल ने कहा हमारे लिए सब की सुरक्षा सर्वोपरि है. इसलिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी मेडिकल एडवाइजरी की पालना करके ही परीक्षा का कार्य भी संपादित किया जाए.
संवाद के दौरान राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार ने कुलपति संवाद की रूपरेखा प्रस्तुत की. वहीं, प्रमुख विशेष अधिकारी गोविंद राम जयसवाल ने संविधान स्तंभ की जानकारी दी. इस दौरान जनजाति कल्याण की निदेशक डॉ. कविता सिंह ने विश्वविद्यालय सामाजिक उत्तरदायित्व की जानकारी दी.