जयपुर. कांग्रेस की जयपुर में 12 दिसंबर को प्रस्तावित रैली में कांग्रेस सेवादल के करीब 2,000 पार्टी कार्यकर्ता राज्य सरकार की कोराेना गाइडलाइन की पालना करवाएंगे. प्रदेश सेवादल कांग्रेस अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने कहा कि महंगाई हटाओ रैली (Mehangai Hatao Rally) में संगठन के कार्यकर्ता मास्क और सैनिटाइजर वितरित करेंगे. रैली में शामिल होने वाले लोगों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध करवाया जाएगा. रैली में सेवादल सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाएगा.
राजधानी जयपुर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के केस सामने आने पर कांग्रेस के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है. जयपुर में वेरिएंट ओमीक्रोन के 9 केस आने पर कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी राष्ट्रव्यापी रैली में सतर्कता के लिए प्लानिंग शुरू कर दी है.
पढ़ें- Mehangai Hatao Rally : कांग्रेस की महारैली से टकराई पंचायती राज चुनाव की तारीख, 4 जिलों से रैली में कम पहुंचेंगे लोग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि महंगाई हटाओ रैली में कोविड गाइडलाइन का पालन करवाने की जिम्मेदारी सेवादल के कार्यकर्ताओं के दी गई है. रैली में गाइडलाइन की पालना की जाएगी. सेवादल के कार्यकर्ता रैली में शामिल होने वाले लोगों का मास्क भी वितरित करेंगे. सेवादल की ओर से महंगाई हटाओ रैली में करीब 10,000 से ज्यादा कार्यकर्ता पहुंचेंगे. करीब 2,000 कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी गाइडलाइन की पालना करवाने की रहेगी.
महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा पर साधा निशाना
डोटासरा ने कहा कि पीएम मोदी की रैलियों से ही कोराना फैल रहा है. कांग्रेस की रैलियों में पूरी सतर्कता रखी जा रही है, लेकिन महंगाई के खिलाफ भी आवाज उठाना जरूरी है.महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेटा डिसूजा कहा कि भाजपा कोरोना फैलाने का काम कर रही है. हम सब चाहते हैं कि हमारे जितने कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे वे सभी सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों की वजह से देश में महंगाई बढ़ी है. भाजपा की गलत नीतियों का विरोध आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महिला कांग्रेस कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखेगी. महिला कार्यकर्ता मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग की पालन करवाएंगी.