राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गहलोत ने ताल ठोकी, कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए करूंगा नामांकन

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने केरल में ये बड़ा एलान किया. कहा- वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं. जल्द ही नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा करेंगे.

Congress President Nomination row
सीएम गहलोत का औपचारिक एलान

By

Published : Sep 23, 2022, 10:22 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 11:04 AM IST

जयपुर/केरल. सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा एलान कर ही दिया. उन्होंने घोषणा कर दी है कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं. केरल में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संग उनकी लम्बी बातचीत हुई. उन्हें मनाने का प्रयास भी किया लेकिन राहुल ने हामी नहीं भरी. गहलोत के साथ पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी थे.

'Non Gandhi फैमिली से राष्ट्रीय अध्यक्ष': गहलोत ने राहुल के साथ हुई लम्बी चर्चा का जिक्र किया. मीडिया को बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. कहा कि जब विभिन्न प्रदेश समितियां चाहती हैं कि आप ही अध्यक्ष बनें तो उनका सम्मान करें. इस पर राहुल का कहना था कि वो कार्यकर्ताओं और सभी समितियों का सम्मान करते हैं लेकिन इस बार उनका फैसला है कि कोई Non Gandhi फैमिली वाला शख्स ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हो.

गहलोत ने कहा उनकी बात मानते हुए ही उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. वो जल्द ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके साथ ही गहलोत ने देश के वर्तमान हालात का जिक्र किया. कहा कि देश के वर्तमान हालात में मजबूत विपक्ष का होना बेहद जरूरी है.

सीएम गहलोत का औपचारिक एलान

पढ़ें-राजस्थान से गहलोत की विदाई तय, माना- सीएम पद छोड़ना पड़ेगा

राहुल से मुलाकात के बाद तय था गहलोत का जाना:कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए जारी कशमकश के बीच सीएम अशोक गहलोत ने कोच्चि पहुंच कर गुरुवार को राहुल गांधी से मुलाकात की थी. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी से कांग्रेस अध्यक्ष बनने को लेकर रिक्वेस्ट की थी. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने कहा कि हम सभी की इच्छा है कि राहुल अध्यक्ष बनें. उन्होंने दो पोस्ट को लेकर भी स्थिति साफ कर दी थी. उन्होंने कहा था- मैं कांग्रेस का सिपाही हूं, पार्टी जो हुकुम देगी, मैं वो काम करूं. यही मेरा स्टैंड है.

माकन, राहुल और सोनिया की बैठक: गहलोत पर स्थिति साफ होने के बाद आज दिल्ली में राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन सोनिया गांधी और राहुल गांधी संग बैठक करेंगे. माना जा रहा है कि इसके केन्द्र में राजस्थान के सीएम पद को लेकर चर्चा हो सकती है.

पढ़ें-आज दिल्ली में सोनिया गांधी से मिल सकते हैं पायलट, समर्थकों से उनके विधायक कर रहे अहम अपील!

Last Updated : Sep 23, 2022, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details