जयपुर/केरल. सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए आखिरकार राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा एलान कर ही दिया. उन्होंने घोषणा कर दी है कि वो कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने को तैयार हैं. केरल में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी संग उनकी लम्बी बातचीत हुई. उन्हें मनाने का प्रयास भी किया लेकिन राहुल ने हामी नहीं भरी. गहलोत के साथ पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी थे.
'Non Gandhi फैमिली से राष्ट्रीय अध्यक्ष': गहलोत ने राहुल के साथ हुई लम्बी चर्चा का जिक्र किया. मीडिया को बताया कि उन्होंने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की. कहा कि जब विभिन्न प्रदेश समितियां चाहती हैं कि आप ही अध्यक्ष बनें तो उनका सम्मान करें. इस पर राहुल का कहना था कि वो कार्यकर्ताओं और सभी समितियों का सम्मान करते हैं लेकिन इस बार उनका फैसला है कि कोई Non Gandhi फैमिली वाला शख्स ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हो.
गहलोत ने कहा उनकी बात मानते हुए ही उन्होंने कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. वो जल्द ही नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इसके साथ ही गहलोत ने देश के वर्तमान हालात का जिक्र किया. कहा कि देश के वर्तमान हालात में मजबूत विपक्ष का होना बेहद जरूरी है.