जयपुर. लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान चौधरी ने कहा कि वह हर वर्ष शीला माता के दर्शन करने के लिए जयपुर आते हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से वह जयपुर नहीं आ सके थे. जिसके चलते वे दिल्ली से अपने परिवार सहित जयपुर आए हैं. चौधरी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.
लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान अधीर रंजन चौधरी का स्वागत करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर विधानसभा के अधिकारी और कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे. जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस की भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे.