राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी पहुंचे जयपुर

लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. चौधरी ने बताया कि वे शीला माता मंदिर में दर्शन करने जयपुर आते है और इसी क्रम में वे यहां पहुंचे है. लेकिन एयरपोर्ट पर मीडिया से रूबरू होते हुए चौधरी ने भाजपा की नीतियों पर भी तंज कसे.

Adhir Ranjan Chaudhary in jaipur, जयपुर में अधीर रंजन चौधरी

By

Published : Oct 11, 2019, 3:19 PM IST

जयपुर. लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान चौधरी ने कहा कि वह हर वर्ष शीला माता के दर्शन करने के लिए जयपुर आते हैं, लेकिन पिछले कई वर्षों से वह जयपुर नहीं आ सके थे. जिसके चलते वे दिल्ली से अपने परिवार सहित जयपुर आए हैं. चौधरी ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

अधीर रंजन चौधरी पहुंचे जयपुर

लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन चौधरी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे. इस दौरान अधीर रंजन चौधरी का स्वागत करने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर विधानसभा के अधिकारी और कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद रहे. जिसके चलते जयपुर एयरपोर्ट पर पुलिस की भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे.

पढ़ें- टोंक के मालपुरा में लगा कर्फ्यू, विधायक ने कहा- गैर-जिम्मेदाराना अफसरों को संस्पेंड करना चाहिए

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी हर साल आमेर किला भ्रमण और शीला माता के दर्शन करने के लिए जयपुर आते हैं. इस दौरान चौधरी ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आर्थिक नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था आज गड़बड़ा गई है. केंद्रीय कर्मचारियों के 5 फीसदी डीए बढ़ोतरी को लेकर भी चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कॉस्मेटिक सर्जरी के रूप में राहत तो दी है लेकिन इसका कर्मचारियों को कोई खास लाभ भी नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details