राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजसमंद सीट के कांग्रेस पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत से की मुलाकात, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा - By-elections in Rajasthan

राजस्थान विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. इस बीच राजसमंद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. बैठक में उपचुनाव में जीत हासिल करने को लेकर भी चर्चा हुई.

राजस्थान में उपचुनाव  उपचुनाव 2021  सीएम अशोक गहलोत  चुनावी रणनीति  राजसमंद विधानसभा क्षेत्र  Rajsamand Assembly Constituency  Election strategy  CM Ashok Gehlot  By-election 2021  By-elections in Rajasthan  Rajsamand seat
चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

By

Published : Mar 16, 2021, 11:35 PM IST

जयपुर.राजस्थान में विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. इसी के साथ ही सियासी गलियारों में चुनावी रंगत छाने लगी है. इस बीच राजसमंद क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की. बैठक के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि आगामी उपचुनाव राजसमंद जिले के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी.

इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राजसमंद से आए कार्यकर्ताओं को राजसमंद नगर परिषद चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने राजसमंद जिला प्रभारी पुष्पेंद्र भारद्वाज की तारीफ करते हुए आगे भी उपचुनाव में एकजुटता के साथ कार्य करने का आह्वान किया.

यह भी पढ़ें:फोन टैपिंग मामला : स्पीकर से वार्ता के बाद निकला हल...अब सदन में होगी चर्चा, सरकार देगी जवाब

बैठक के बाद राजसमन्द जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि यह महत्वपूर्ण बैठक 17 अप्रैल को होने वाले उप चुनाव के संबंध में थी. उप चुनाव के लिए सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट हैं और उप चुनाव में राजसमन्द सीट पर ही नहीं, बल्कि चारों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी विजयी होंगे. बैठक के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना, खान मंत्री प्रमोद जैन भाया मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details