राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक 17000 रुपए एक दिन के किराए वाले रॉयल रूम में ठहरे, आप भी जानें क्या मिलेगी सुविधा - congress MLA

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी उठापटक जारी है. जहां प्रदेश की सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने अपने ही विधायकों की बाड़ेबंदी कर रखी है. वहीं इस सियासी राजनीति की कमान खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संभाल रहे हैं. जहां दो दिन सभी विधायकों की शिव विलास रिसोर्ट में बाड़ेबंदी की गई, तो वहीं शुक्रवार को विधायकों को JW मैरियट रिसोर्ट में शिफ्ट कर दिया गया. ऐसे में अब विधायक आलीशान रिसोर्ट में राज्यसभा चुनाव की सियासी गणित मिलाएंगे.

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव  राज्यसभा चुनाव 2020  राजस्थान सरकार  JW मेरियट रिसोर्ट  कांग्रेस के विधायक  राज्यसभा चुनाव की सियासी गणित  jaipur news  rajya sabha elections in rajasthan  rajya sabha election 2020  government of rajasthan
देखें विधायकों के लग्जरी रूम...

By

Published : Jun 12, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Jun 12, 2020, 10:07 PM IST

जयपुर.कोरोना काल में प्रदेश के हजारों लोगों का रोजगार छिन गया, तो सैकड़ों लोग बेघर हो गए. यही नहीं राज्य सरकार ने संजीदगी दिखाते हुए विधायक कोष पर रोक लगाते हुए किसी को भूखा नहीं सोने देने की मुहिम छेड़ी. लेकिन राज्यसभा चुनाव में राज्य सरकार की यही संजीदगी धरी की धरी रह गई. जब 100 से ज्यादा विधायकों को फाइव स्टार होटल में रुकवाकर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. यह पैसा उस वक्त बहाया जा रहा है, जब प्रदेश संकट काल से गुजर रहा है.

देखें विधायकों के लग्जरी रूम...

दिल्ली रोड स्थित कूकस के पास पारंपरिक राजस्थानी डिजाइन से सजी आलीशान इमारत में बना भव्य JW मैरियट रिसोर्ट इन विधायकों के लिए किसी लग्जरी जिंदगी जीने से कम नहीं है. कड़ी सुरक्षा के बीच विधायकों को यहां रुकवाया गया है, जहां अंदर मीडिया को भी एंट्री नहीं है. ऐसे में ईटीवी भारत विधायकों के उन रॉयल कमरों तक पहुंचा, जहां विधायकों को रुकवाया गया है. इस फाइव स्टार रिसोर्ट में विधायकों को रॉयल रूम में पूल, स्पा से लेकर सभी सुविधाएं मिलेगी.

यह भी पढ़ेंःमैं प्रदेश का CM...मेरे पास है खरीद-फरोख्त की जानकारी, जांच SOG को सौंपी : गहलोत

वहीं इस एक रॉयल गेस्ट रूम में यदि कोई आम आदमी रुके तो एक दिन की कीमत 17,700 रुपए है, जिसमें ब्रेक फास्ट, लंच, डिनर और हाई-टी शामिल है. ऐसे में इस रिसोर्ट में 125 के करीब कांग्रेसी विधायक, निर्दलीय विधायक और कांग्रेसी नेता ठहरे हुए है. जो कि 19 जून राज्यसभा चुनाव तक यहीं रुकेंगे और रिसोर्ट में लग्जरी लाइफ एन्जॉय करेंगे. जहां इन नेताओं पर करीब डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च होगा. ऐसे में आर्थिक खतरों से जूझ रही राज्य सरकार पर ये अतिरिक्त भार है.

Last Updated : Jun 12, 2020, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details