राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीजेपी नेताओं को मोरल वैल्यूज समझने की आवश्यकता: रफीक खान - MP Ramcharan Bohra

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने शुक्रवार को सांसद रामचरण बोहरा के आरोप का पलटवार किया है. रफीक खान ने कहा कि आरोप लगाना उनकी आदत है और वे आरोप पहले भी लगाते थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं को मोरल वैल्यूज समझने की आवश्यकता है.

कोविड 19,  covid 19,  Corona virus news
कांग्रेस विधायक रफीक खान ने सांसद बोहरा के आरोप पर किया पलटवार

By

Published : Apr 24, 2020, 4:53 PM IST

जयपुर. सांसद रामचरण बोहरा ने शहर में सूखा राशन बांटने के दौरान भेदभाव का आरोप लगाया था. सांसद के इस आरोप के बाद आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि रामचरण बोहरा की आदत है आरोप लगाने की और वे पहले भी आरोप लगाते आए हैं.

कांग्रेस विधायक रफीक खान ने सांसद बोहरा के आरोप पर किया पलटवार

कांग्रेस विधायक का कहना है कि कोरोना की इस विकट परिस्थिति में सभी लोग बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. रफीक खान ने कहा कि जयपुर शहर में सूखा राशन बांटने में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा रहा है. बीजेपी के लोगों को मोरल वैल्यूज का पता नहीं है, उन्हें मोरल वैल्यूज समझने की आवश्यकता है. खान ने कहा कि उन्हें आगे आकर सरकार की मदद करनी चाहिए थी.

भेदभाव का आरोप लगाना सही नहीं...

रफीक खान ने कहा कि सरकार की ओर से 15 हजार पैकेट सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में बांटे गए हैं. उन्होंने कहा कि वहां कांग्रेस का विधायक नहीं है, तो ऐसे में भेदभाव का आरोप लगाना सही नहीं है. खान ने कहा कि राजस्थान में सबसे पहले लॉकडाउन राजस्थान में किया गया. उसके बाद केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की. राजस्थान में पहले से ही लॉकडाउन होने से जयपुर की जनता पहले से ही तैयार थी.

पढ़ें-पाक विस्थापितों का छलका दर्द...कहा- हमारा भी पेट है...हमें भी भारतीय नागरिकों की तरह पर्याप्त भोजन दिया जाए

विधायक ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार ने मार्च में ही अप्रैल का गेहूं बांटने के आदेश दिए, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भी लोगों को अच्छी सुविधा दी जा रही है. लोगों को कोरोना से बचाव का उपाय भी बताया जा रहा है. क्वॉरेंटाइन सेंटर पर लोगों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है.

रफीक खान ने कहा कि जहां कोरोना संक्रमण ज्यादा है, वहां कर्फ्यू लगा कर सख्ती बरती जा रही है और कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में कोई भी लोग भूखा नहीं रहे, इसलिए इसका भी ध्यान सरकार की ओर से पूरी तरह से रखा जा रहा है. जो भी जरूरतमंद लोग हैं उन्हें राशन बांटा जा रहा है.

विधायक ने प्रशासन की तारीफ की...

रफीक खान ने मेडिकल टीम, पुलिस, जिला प्रशासन और नगर निगम की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि इस विकट परिस्थिति में यह सभी संस्थाएं अच्छे से काम कर रही है. नोडल अधिकारी अजिताभ शर्मा, कलेक्टर जोगाराम और पुलिस कमिश्नर पूरी तरह से मुस्तैद होकर काम कर रहे हैं.

रामचरण बोहरा के आरोप पर पलटवार

रामचरण बोहरा के आरोप को लेकर उन्होंने कहा कि आरोप लगाना उनकी आदत है और वे आरोप पहले भी लगाते थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने अपने-अपने विधायक फंड से मदद की घोषणा की है. हमारे सभी विधायकों ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मदद के रूप में अपने फंड में से पैसा दिया.

पढ़ें-रियलिटी चेकः पाक विस्थापितों के लिए नाकाफी है गहलोत सरकार द्वारा दिया जा रहा राशन

बता दें कि कुछ दिनों पहले जयपुर शहर के बीजेपी सांसद रामचरण बौहरा ने राशन सामग्री बांटने को लेकर कांग्रेस पर भेदभाव का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस नेता अपने ही क्षेत्रों में खाद्य सामग्री बांट रहे हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कांग्रेस विधायक रफीक खान ने एक करोड़ 60 लाख विधायक कोष में से दिए थे. गुरुवार को भी रफीक खान ने कलेक्टर डॉक्टर जोगाराम को 60 लाख रुपए देने की सहमति दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details