जयपुर. प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को कांग्रेस विधायक अमीन कागजी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब कांग्रेस की दूसरी विधायक कृष्णा पूनिया भी कोरोना की जद में आ गई हैं. सादुलपुर से विधायक कृष्णा पूनिया ने आरयूएचएस अस्पताल में कोरोना से जुड़ी जांच करवाई, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. कृष्णा पूनिया ने स्वयं ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कृष्णा पूनिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
विधायक अमीन कागजी के बाद कृष्णा पूनिया भी कोरोना की जद में, CM ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम अहम बैठक भी बुलाई है. शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित भी करेंगे. बताया जा रहा है इस दौरान गहलोत कोरोना की रोकथाम के लिए कुछ सख्त कदम भी उठा सकते हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 17 अप्रैल तक प्रदेश में कुल 4,04,355 कुल संक्रमित मरीज सामने आए थे. राजस्थान में कोरोना से अब तक 3109 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक प्रदेश में 1,07,26,141 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.