जयपुर. देश और प्रदेश में बढ़ते कोरोना के प्रकोप की जद में अब राजनेता भी तेजी से आने लगे हैं. जयपुर के किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए अमीन कागजी के जल्द स्वास्थ्य की कामना की है.
पढ़ेंःजोधपुर में 1265 नए कोरोना मरीज मिले, 39 CRPF के जवान भी आए चपेट में
बताया जा रहा है अमीन कागज़ी को गले में खराश सहित कोरोना से जुड़े हल्के लक्षण नजर आने के बाद उन्होंने अपना कोरोना का जांच करवाई थी जो पॉजिटिव आई है इतिहास के रूप में अमीन कागजी ने खुद को क्वारेंटाइन कर चिकित्सकों की सलाह पर उपचार शुरू करवा दिया है. वहीं, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस विधायक अमीन काजी के जल्द स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है. प्रतापनगर के RUHS उपचार के लिए भर्ती हो गए हैं. वहीं, एक दिन पहले अमीन कागजी के बड़े भाई इस्लाम कागजी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
पढ़ेंःRajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 9046 नए मामले, 37 मरीजों की मौत
यहां बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार शाम अहम बैठक भी बुलाई है. शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों को संबोधित भी करेंगे. बताया जा रहा है इस दौरान गहलोत कोरोना की रोकथाम के लिए कुछ सख्त कदम भी उठा सकते हैं.