राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस सरकार प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही, इसलिए बढ़ रहे हैं दुष्कर्म : अरुण चतुर्वेदी - government

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने एक बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही है. जिसके कारण आए दिन दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है. बता दें कि अरुण चतुर्वेदी मॉब लिंचिंग और ऑनर किलिंग को लेकर प्रदेश कांग्रेस सरकार के कानून बनाने की घोषणा के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे.

अरुण चतुर्वेदी का बयान कहा कांग्रेस सरकार प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही

By

Published : Jul 18, 2019, 8:39 AM IST

जयपुर.अरुण चतुर्वेदी बुधवार को भाजपा सदस्यता अभियान की कार्यशाला में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यदि कोई भी योजना बना कर समाज को दबाकर भय पैदा करेगा तो कानून अपना काम जरूर करेगा. इस दौरान अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेश कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार को अभी आए हुए 5 महीने ही हुए हैं लेकिन जिस तरह से 5 महीने में दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ी है.

अरुण चतुर्वेदी का बयान कहा कांग्रेस सरकार प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही

चतुर्वेदी ने कहा कि इसे देखकर लगता है कि लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से तहस नहस हो चुका है. अरुण चतुर्वेदी ने कहा भाजपा सरकार के लिए कहा कि हमारी भाजपा सरकार ने नाबालिगों से दुष्कर्म मामले में फांसी का प्रावधान किया था लेकिन कांग्रेस सरकार प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रही. जिसके कारण दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही है.

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि 3 दिन पहले बंधक बनाकर पैसे वसूलने के गिरोह को पकड़ा था. इस तरह की लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही है और ऐसी घटनाओं को रोकने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details