जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से 7 जुलाई से 17 जुलाई तक बढ़ती महंगाई ,पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में देश भर में आंदोलन और धरने प्रदर्शन किए गए.
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर शुरू किए गए प्रदर्शन करने में राजस्थान कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. जहां महिला कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के जरिए आंदोलन का बिगुल बजाया, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी लगातार दो दिन तक प्रदर्शन कर आज 17 जुलाई को पैदल मार्च निकाल कर अंतिम प्रदर्शन किया.
इस दौरान 10 दिनों में कांग्रेस पार्टी के नेता कभी चूल्हे पर रोटी जलाते दिखाई दिए, कभी ऊंट गाड़ी पर सवार होकर सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन करते दिखाई दिए, तो कभी साइकिल यात्रा निकालते दिखाई दिए. प्रदर्शनों के अंतिम दिन आज राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस ने पैदल मार्च भी निकाला.