राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस : कभी चूल्हे पर रोटी...कभी साइकिल, ऊंट और बैलगाड़ी...आज जयपुर में किया पैदल मार्च - Narendra Modi

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस ने आज जयपुर में कांग्रेस कार्यालय से महंगाई के विरोध में पैदल मार्च किया. इस मौके पर कांग्रेस नेता बोले कि जनता को त्रस्त करने वाली मोदी सरकार को हटा कर ही दम लेंगे.

कांग्रेस का पैदल मार्च
कांग्रेस का पैदल मार्च

By

Published : Jul 17, 2021, 3:32 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 7:02 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से 7 जुलाई से 17 जुलाई तक बढ़ती महंगाई ,पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में देश भर में आंदोलन और धरने प्रदर्शन किए गए.

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के निर्देशों पर शुरू किए गए प्रदर्शन करने में राजस्थान कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. जहां महिला कांग्रेस ने महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन के जरिए आंदोलन का बिगुल बजाया, तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी लगातार दो दिन तक प्रदर्शन कर आज 17 जुलाई को पैदल मार्च निकाल कर अंतिम प्रदर्शन किया.

कांग्रेस का पैदल मार्च, मोदी सरकार पर निशाना

इस दौरान 10 दिनों में कांग्रेस पार्टी के नेता कभी चूल्हे पर रोटी जलाते दिखाई दिए, कभी ऊंट गाड़ी पर सवार होकर सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन करते दिखाई दिए, तो कभी साइकिल यात्रा निकालते दिखाई दिए. प्रदर्शनों के अंतिम दिन आज राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस ने पैदल मार्च भी निकाला.

पढ़ें- किसान को लात मारने वाले SDM के बचाव में आया ये IAS, ट्विटर पर लोगों ने सुनाई खरी-खरी

महंगाई के खिलाफ निकाला गया पैदल मार्च प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू होकर शहीद स्मारक तक पहुंचा. इस दौरान इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ ही मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, मंत्री बीडी कल्ला, विधायक साफिया जुबेर, विधायक गोविंद मेघवाल, विधायक मुरारी लाल मीणा, गंगा देवी और गोपाल मीणा भी मौजूद रहे.

करीब 1 किलोमीटर का पैदल मार्च निकालने के बाद प्रदेश कांग्रेस की ओर से शहीद स्मारक पर सभा भी आयोजित की गई. जिसमें केंद्र की नीतियों पर कांग्रेस नेताओं ने जुबानी हमला किया. आज प्रदर्शन में कांग्रेस के सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता इकट्ठे हुए. पैदल मार्च के दौरान एक बार भीड़ ज्यादा होने के चलते कुछ कार्यकर्ता नीचे भी गिर पड़े.

Last Updated : Jul 17, 2021, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details