जयपुर. राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेल आयोजन की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. खेल विभाग आयोजन की तिथि तय नहीं कर पा रहा है. खेलों में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है. लेकिन विभाग अभी तक आयोजन की तारीख तय नहीं कर पाया है. पहले इन खेलों को नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में कराने का लक्ष्य रखा था. लेकिन गहलोत सरकार (Gehlot Sarkar) ने एक बार फिर खिलाड़ियों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख में बढ़ोतरी कर दी गई है.
खेल परिषद (sports council) की ओर से राजस्थान ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन कराने की तैयारी कर रहा है. कोविड-19 (Covid-19) संक्रमण से पहले खेल विभाग की ओर से स्टेट गेम्स का आयोजन किया था. इन स्टेट गेम्स में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसके बाद प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना ने प्रदेश में ग्रामीण ओलंपिक खेलों के आयोजन की भी बात कही थी.
पढ़ें.अलवर: श्रम मंत्री के खिलाफ हुआ मेव समाज, धरने पर बैठे लोग...कहा- मंत्री को हटाओ