जयपुर. जयपुर चिड़ियाघर के उप वन संरक्षक उपकार बोराना के खिलाफ लोकायुक्त में परिवाद पेश किया गया है. नाहरगढ़ किले में अवैध व्यवसायिक गतिविधियों पर कार्रवाई नहीं करने पर उनके खिलाफ परिवाद पेश हुआ है. इस मामले में परिवादी राजेंद्र तिवारी की ओर से लोकायुक्त में पेश किए गए परिवाद में आरोप लगाया गया है कि उप वन संरक्षक वन्यजीव जयपुर उपकार बोराना की मिलीभगत से नाहरगढ़ किले में अवैध व्यवसायिक गतिविधियां संचालित हो रही है.
राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ वन्यजीव अभ्यारण के बीचोंबीच स्थित नाहरगढ़ किले में पुरातत्व विभाग और राजस्थान टूरिज्म डेवलपमेंट काउंसिल (आरटीडीसी) की ओर से कई दशकों से अवैध व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही है. परिवादी की ओर से 19 जनवरी 2020 को वन विभाग में इन गतिविधियों के खिलाफ परिवाद पेश किया गया. वन विभाग ने 7 फरवरी 2020 को परिवाद की जांच सहायक वन संरक्षक वन्यजीव को सौंपी और सहायक वन संरक्षक ने 8 जुलाई को रिपोर्ट उप वन संरक्षक को सौंप दी थी. रिपोर्ट में परिवादी के सभी आरोपों को सही पाया गया. इसके बावजूद वन संरक्षक उपकार बोराना जांच रिपोर्ट को दबाए बैठे रहे.
यह भी पढ़ें.महंगी दर पर बेच रहे थे रेमडेसिविर इंजेक्शन, औषधि नियंत्रक विभाग ने की कार्रवाई
परिवाद में बताया गया है कि गंभीर मामला होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होना, इस बात का प्रमाण है कि इस मामले में अधिकारियों की मिलीभगत है. अपने पद और अधिकारों का दुरुपयोग कर अन्य वन अधिकारियों को बचाने के साथ-साथ बेरोकटोक कमर्शियल गतिविधियां संचालित होने दी जा रही है. उपकार बोराणा की ओर से न तो जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई और ना ही अवैध गतिविधियों को रोका गया. नाहरगढ़ किले को अतिक्रमण मुक्त कराने के प्रयास भी नहीं किया गया. जबकि यह सभी कार्रवाई उनके अधिकार क्षेत्र में आती है. वह जब चाहते रिपोर्ट आने के बाद तुरंत कार्रवाई कर सकते थे लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की. वन अभ्यारण की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर नहीं है.
साथ ही परिवाद में कहा गया कि राज्य सरकार के विभिन्न विभाग और उपक्रम अभ्यारण में वन और वन्यजीव अधिनियम की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इनमें पुरातत्व विभाग और पर्यटन विभाग प्रमुख है. आरटीडीसी यहां बार और रेस्टोरेंट संचालित कर रहा है. विद्युत अधिकारी मिलीभगत कर कनेक्शन जारी कर रहे हैं. आबकारी विभाग ने बार का लाइसेंस दे रखा है. आमेर विकास प्राधिकरण अवैध रूप से निर्माण कार्य करने और पेड़ों का कटान कर वाणिज्यिक उपयोग के लिए वन भूमि पर अतिक्रमण करने में लगा है. नाहरगढ़ अधीक्षक का भी अतिक्रमण और वाणिज्यिक गतिविधियों में पूरा सहयोग है. नाहरगढ़ किले में नाइट टूरिज्म कराया जाता है. हालांकि, अभी जन अनुशासन पखवाड़े के चलते, यहां पर्यटन बंद है.