जयपुर. लॉकडाउन के दौरान राजधानी जयपुर में शराब माफिया बड़ी तादात में सक्रिय हुए हैं. जिन पर नकेल कसने का काम कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा किया जा रहा है. कमिश्नरेट स्पेशल टीम के साथ ही चारों जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम भी शराब माफियाओं पर नकेल कसने का काम कर रही है. इसके साथ ही लंबे समय से वांछित चल रहे शातिर बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. गत 24 घंटों के दौरान कमिश्नरेट स्पेशल टीम द्वारा एक्साइज एक्ट में 7 बड़ी कार्रवाईयों को अंजाम देते हुए 1 दर्जन से अधिक शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की गिरफ्त में आए अधिकांश शराब माफिया वह है, जो पूर्व में शराब के ठेकों का संचालन करते थे. यही नहीं लॉकडाउन से पहले ही उन्होंने शराब का भंडारण शराब तस्करी के लिए करके रखा था.