जयपुर.कमिश्नर प्रदीप कुमार विधानसभा में व्यस्त होने के चलते क्लास लेने नहीं पहुंचे. लेकिन अन्य विषयों की क्लास का आयोजन हुआ, जिसमें 100 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया. पहले दिन इंग्लिश, राजस्थान कला एवं संस्कृति और भारतीय इतिहास को पढ़ाया गया.
निशुल्क कोचिंग 600 घंटों तक चलेगी, जिसमें आरएएस के सभी विषय पढ़ाएं जाएंगे. स्टूडेंट्स ने कहा कि आरएएस की निशुल्क कोचिंग से बहुत मदद मिलेगी. क्योंकि ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग सेंटर की मोटी रकम नहीं दे पाते हैं. इसलिए उन स्टूडेंट्स को कोचिंग से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस कोचिंग में सभी विशेषज्ञ पढ़ा रहे हैं.