राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुलाबी नगरी में RAS परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क 'कमिश्नर की क्लास' शुरू

RAS परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों की सोमवार से शिक्षा संकुल में निशुल्क 'कमिश्नर की क्लास' शुरू हुई. लेकिन पहले ही दिन कमिश्नर प्रदीप कुमार बोरड़ स्टूडेंट्स के बीच में नहीं पहुंचे.

comissioner Ki class  jaipur news  prepare for ras exam in jaipur
कमिश्नर की क्लॉस में 100 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

By

Published : Feb 17, 2020, 5:54 PM IST

जयपुर.कमिश्नर प्रदीप कुमार विधानसभा में व्यस्त होने के चलते क्लास लेने नहीं पहुंचे. लेकिन अन्य विषयों की क्लास का आयोजन हुआ, जिसमें 100 से भी ज्यादा अभ्यर्थियों ने भाग लिया. पहले दिन इंग्लिश, राजस्थान कला एवं संस्कृति और भारतीय इतिहास को पढ़ाया गया.

कमिश्नर की क्लॉस में 100 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

निशुल्क कोचिंग 600 घंटों तक चलेगी, जिसमें आरएएस के सभी विषय पढ़ाएं जाएंगे. स्टूडेंट्स ने कहा कि आरएएस की निशुल्क कोचिंग से बहुत मदद मिलेगी. क्योंकि ऐसे कई स्टूडेंट्स हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण कोचिंग सेंटर की मोटी रकम नहीं दे पाते हैं. इसलिए उन स्टूडेंट्स को कोचिंग से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस कोचिंग में सभी विशेषज्ञ पढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़ेंःप्रदेश के 290 राजकीय महाविद्यालयों में प्राचार्य के 267 पद रिक्त, मंत्री ने खाली पदों के जल्द भरने की कही बात

आपको बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने 211 स्टूडेंट्स का एंट्रेंस एग्जाम लिया था, जिसमें कोचिंग के लिए 130 स्टूडेंट्स का चयन किया गया. इस कोचिंग में कॉलेज आयुक्त प्रदीप कुमार बोरड़ भारतीय संविधान का विषय पढ़ाएंगे. झुंझुनू में कलेक्टर क्लास की तर्ज पर जयपुर में कमिश्नर क्लास शुरू की गई है, जो स्टूडेंट्स के लिए निशुल्क होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details