जयपुर. राजधानी जयपुर में महिला सुरक्षा के लिए मिशन 'सशक्त नारी सुरक्षित नारी' अभियान की शुरुआत हो गई है. शहर के शहीद स्मारक से जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने पोस्टर विमोचन कर इस अभियान का शुभारंभ किया. साथ ही निर्भया स्क्वॉड की वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा और राहुल प्रकाश के साथ ही तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
वहीं पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि महिलाओं से छेड़छाड़ की घटनाओं की रोकथाम और उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए मिशन सशक्त नारी सुरक्षित नारी अभियान चलाया गया है. शहर में 15 फरवरी तक महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इसमें जयपुर पुलिस ने विभिन्न संस्थाओं का सहयोग लिया है.
पढ़ें-गवाहों को सुरक्षा देने की क्या है नीति, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब
इस मौके पर जयपुर मेट्रो डीसीपी ऋचा तोमर ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जेंडर सेंसिटाइजेशन और महिला अपराधों में कमी लाना, महिलाओं को उनके अधिकारों की जानकारी देना है. जागरूकता अभियान में सभी जिलों के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी और एसएचओ अपने क्षेत्र में अलग-अलग गतिविधियां करेंगे.