जयपुर.जिले के रेनवाल कस्बे में बस और बोलेरो की टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 6 से अधिक यात्री घायल हो गए. वहीं घायलों में तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
बता दें कि सुबह करीब 7 बजे जयपुर रोड पर रामजीपुरा के नजदीक रेनवाल से जयपुर जा रही बस सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टकरा गई. जिससे कई लोग घायल हो गए. वहीं टक्कर इतनी भीषण थी की टक्कर के बाद बोलेरो बस में घुस गई और बोलोरो के परखच्चे उड़ गए. सभी घायलो को दो 108 एंबुलेंस की मदद से रेनवाल सीएचसी लाया गया, जहां बोलोरो सवार शिवप्रसाद रेनवाल निवासी ने दम तोड़ दिया. साथ ही रेनवाल निवासी अशोक बलाई, घनश्याम प्रजापत और सुंदरपुरा निवासी हरबक्स यादव को गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया.