जयपुर. प्रदेश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए गहलोत सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की हुई है. जयपुर जिले में लॉकडाउन की कमान पूरी तरह से जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम के हाथों में है और लॉकडाउन को लेकर जयपुर जिला कलेक्टर पूरी तरह से सक्रिय हैं.
यही कारण है कि कमिश्नर व्यवस्था होने के बावजूद जिला कलेक्टर जयपुर जिले में लॉकडाउन की स्थिति की पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पूरा प्रशासनिक अमला भी उनके साथ लगा हुआ है. जिला प्रशासन और जयपुर कमिश्नरेट संयुक्त रूप से लॉकडाउन की स्थिति को संभाल रहे हैं.
कलेक्टर के हाथों में लॉकडाउन की कमान लॉकडाउन की स्थिति की मॉनिटरिंग के लिए जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में रोज बैठक हो रही है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई बार तो दिन में 4 से 5 बैठक भी हो जाती है. कलेक्टर जोगाराम भी अधिकतर समय अपने दफ्तर में ही होते हैं और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर पूरी मॉनिटरिंग यहीं से कर रहे हैं. अपने सहायक कर्मचारियों के साथ जनता की जरूरतों और उनकी सुरक्षा को लेकर मंथन करते हैं.
पढ़ें-मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने की कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयासों की समीक्षा
जनता की खाने-पीने, से लेकर उनकी चिकित्सा आदि को लेकर कलेक्टर जोगाराम पूरी तरह से सक्रिय है. जनता की भलाई के लिए रोज कोई ना कोई आदेश निकाला जा रहा है. जयपुर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए शहर को 50 जोन में बांटा गया है.
पढ़ें:मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने 1 दिन का वेतन देगा राजस्थान रोडवेज ऑफिसर्स एसोसिएशन
इन जोनों में 150 पुलिसकमी, तहसीलदार, पटवारी, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को तैनात किया गया है. सभी अधिकारियों के ऊपर 15 आरएएस और एसीपी लगाए गए हैं. इनके ऊपर एडीएम और डीसीपी लगाए गए हैं और यह सभी अधिकारी जिला कलेक्टर को रिपोर्ट कर रहे हैं.
जयपुर को चार जोन में बांट कर इन अफसरों को दी कमान-
जिला कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने जयपुर को 4 जोन में बांटकर डीसीपी राहुल जैन, कविंद्र सिंह सागर, राजीव प्रचार, योगेश दाधीच, एडीएम राजीव पांडे, शंकर लाल सैनी, बीरबल सिंह डीसीपी को शहर की कमान दी हुई है.
प्रशासन के इन उच्च अधिकारियों को दी अहम जिम्मेदारी
- अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम इकबाल खान को समस्त वीसी बैठको का मुख्य समन्वयक बनाया गया है.
- अतिरिक्त जिला कलेक्टर चतुर्थ अशोक कुमार को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग से समन्वय कर क्वॉरेंटाइन स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है.
- अतिरिक्त जिला कलेक्टर शंकर लाल सैनी को नियंत्रण कक्ष, पुलिस अधिकारियों से समन्वय, परिवहन व्यवस्था एवं पास व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.
- अतिरिक्त जिला कलेक्टर उत्तर बीरबल सिंह को नगर निगम और जेडीए से समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है.
- अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय पुरुषोत्तम शर्मा को फूड एंड लॉजिस्टिक की जिम्मेदारी दी गई है.
- डीएसओ प्रथम कनिष्क सैनी और डीएसओ द्वितीय गोपाल सिंह को किराना खाद्य आपूर्ति, राशन पैकेट वितरण की जिम्मेदारी दी गई है.
- डीआईजी द्वितीय भगवत सिंह को दूध आपूर्ति का काम सौंपा गया है.
- अतिरिक्त निदेशक कृषि विपणन आशु चौधरी और डीआईजी प्रथम प्रतिभा पारीक को फल सब्जी आपूर्ति की जिम्मेदारी दी गई है.
- अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम अरुण गर्ग और डीआईजी तृतीय रामअवतार गुर्जर को तैयार भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है.
कलेक्टर जोगाराम की जनता से अपील
कलेक्टर डॉ. जोगाराम ने जयपुर की जनता से अपील करते हुए कहा है कि जब तक कोई जरूरी काम नहीं हो वह घर से नहीं निकले. शहर में धारा 144 लगी है, जिसमें 5 से ज्यादा लोग एकत्र नहीं हो सकते हैं उसकी पालना करें. साथ ही सबसे अच्छा उपाय यही है कि घर में ही रहे भीड़ भाड़ में जाने से बचे.