जयपुर.सभी कोचिंग सेंटर्स संचालक कोचिंग के लिए आने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश और निकास पर उनकी ओर से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग, सहित सभी कोविड प्रोटोकॉल और इस सम्बन्ध में समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की शत प्रतिशत पालना कराएं. ऐसा नहीं होने पर कोचिंग सेंटर बंद करा दिए जाएंगे. यह निर्देश जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने मंगलवार को दिए.
जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में कोचिंग सेन्टर संचालकों को सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की कोविड से सुरक्षा और शहर में कोविड 19 संक्रमण की स्थिति के प्रबन्धन के लिए आवश्यक है कि कोचिंग सेंटर्स में आने वाले सभी विद्यार्थी मास्क पहनें, उनके बैठने की व्यवस्था दूर-दूर की जाए.
नेहरा ने बताया कि समय-समय पर जिला प्रशासन की ओर से इसकी जांच की जाएगी और इन दिशा निर्देशों की पालना नहीं होने और किसी संस्थान में कोविड-संक्रमण की स्थिति मिलने पर उसे बंद कराने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं. कोचिंग सेंटर्स के बाहर 200 मीटर तक ध्यान रखा जाए कि वे थड़ी-ठेलों पर बिना मास्क पहने समूह बनाकर इकट्ठा नहीं हों.
उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर में कमरों की बैठक क्षमता से 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही बुलाए जाने चाहिए. अन्य के लिए ऑनलाइन मॉड्यूल या शिक्षण सामग्री से शिक्षण की व्यवस्था की जा सकती है जिससे विद्यार्थी का पढ़ाई का नुकसान भी नहीं हो. हर बैच के प्रारम्भ होने से पहले कक्षा को सैनिटाइज किया जाए. रजिस्ट्रेशन काउण्टर भी पर्याप्त संख्या में लगाए जाए जिससे वहां भीड़ न लगे. इसी तरह यदि किसी विद्यार्थी को बुखार या ऐसे ही अन्य लक्षण हैं तो उसे कोचिंग सेंटर न बुलाएं. कैरियर के लिए उसकी पढ़ाई की कमी को बाद में एक्स्ट्रा क्लास, स्टडी मैटेरियल से पूरा करें ताकि उसे एक मानसिक संबल मिल सके.