जयपुर.राजस्थान के नए बजट (Rajasthan Budget Session 2022) को लेकर सदन में लगातार बहस चल रही है. भाजपा बजट की खामियां तो सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक बजट की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इस बीच कई विधायक ऐसे हैं जो लगातार कई सालों से अपने क्षेत्र को नया जिला (Demand Of MLAs To Create A New District) बनाने की मांग कर रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र राठौड़ ने भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajendra Tathore Target Gehlot Government) कम से कम सत्तारूढ़ दल के विधायकों की यह मांग तो पूरी कर दें.
राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने तो नए जिले के गठन नहीं होने तक पांव में जूते नहीं पहनने का संकल्प ले लिया तो एक विधायक ऐसी भी है जिन्होंने रात्रि में भोजन नहीं करने का प्रण लिया है. राठौड़ के अनुसार ऐसे कई विधायक है जो अपने क्षेत्र को नए जिले बनाने की मांग कर रहे थे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते तो इसे पूरा कर भी सकते थे.
पढ़ें : ब्यावर को नया जिला बनाने की मांग, इस वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे विधायक शंकर सिंह रावत