राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजट रिप्लाई में कांग्रेस विधायकों के नए जिले बनाने की मांग पूरी करें मुख्यमंत्री- राजेन्द्र राठौड़

राजस्थान के नए बजट को लेकर सदन में लगातार बहस चल रही है. इस बीच कई विधायक ऐसे हैं जो लगातार कई सालों से अपने क्षेत्र को नया जिला (Demand Of MLAs To Create A New District) बनाने की मांग कर रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र राठौड़ ने भी कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत कम से कम सत्तारूढ़ दल के विधायकों की यह मांग तो पूरी कर दें.

Demand Of MLAs To Create A New District
सत्तारूढ़ विधायकों के नए जिले बनाने की मांग

By

Published : Feb 28, 2022, 2:04 PM IST

जयपुर.राजस्थान के नए बजट (Rajasthan Budget Session 2022) को लेकर सदन में लगातार बहस चल रही है. भाजपा बजट की खामियां तो सत्तारूढ़ कांग्रेस के विधायक बजट की उपलब्धियों को गिना रहे हैं. इस बीच कई विधायक ऐसे हैं जो लगातार कई सालों से अपने क्षेत्र को नया जिला (Demand Of MLAs To Create A New District) बनाने की मांग कर रहे हैं. भाजपा के वरिष्ठ विधायक राजेंद्र राठौड़ ने भी कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajendra Tathore Target Gehlot Government) कम से कम सत्तारूढ़ दल के विधायकों की यह मांग तो पूरी कर दें.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि सत्तारूढ़ दल के एक विधायक ने तो नए जिले के गठन नहीं होने तक पांव में जूते नहीं पहनने का संकल्प ले लिया तो एक विधायक ऐसी भी है जिन्होंने रात्रि में भोजन नहीं करने का प्रण लिया है. राठौड़ के अनुसार ऐसे कई विधायक है जो अपने क्षेत्र को नए जिले बनाने की मांग कर रहे थे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते तो इसे पूरा कर भी सकते थे.

सत्तारूढ़ विधायकों के नए जिले बनाने की मांग

पढ़ें : ब्यावर को नया जिला बनाने की मांग, इस वेशभूषा में विधानसभा पहुंचे विधायक शंकर सिंह रावत

पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में इस संबंध में गठित परमेशचंद कमेटी ने अपनी सिफारिश की रिपोर्ट भी सरकार को दे रखी थी लेकिन निर्णय मुख्यमंत्री को करना था. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आने वाले रिप्लाई में मुख्यमंत्री को कम से कम सत्तारूढ़ दल के इन विधायकों की मांग पर विचार करना चाहिए. राठौड़ ने कहा कि वर्तमान में बालोतरा, ब्यावर, कोटपुतली, नीमकाथाना, अनूपगढ़ और सूरतगढ़ को नया जिला बनाने की मांग चल रही है.

पढ़ें : नरपत सिंह राजवी ने कांग्रेस को दी गरुड़ पुराण करवाने की सलाह, जानिए क्यों...

प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार पिछले तीन बजट की घोषणा ही अब तक सो फीसद धरातल पर नहीं उतर पाई. ऐसे में मौजूदा बजट में जो घोषणाएं की गई थी वह जनता के लिए जोर का झटका धीरे से महसूस होने वाला साबित होगा. राठौड़ ने कहा कि प्रतिपक्ष के नाते भाजपा के विधायक बजट की नाकामियों को सदन और सड़क पर गिनाने का काम लगातार करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details