जयपुर.राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गांधी परिवार ट्रस्ट को लेकर गृह मंत्रालय की जांच पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. इस मामले पर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा कि यह साफ तौर पर राजनीतिक प्रतिशोध का निर्णय दिखाई दे रहा है. कांग्रेस की ओर से एनडीए सरकार पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता का मुद्दा उठा रही है और तीनों गांधी परिवार की ट्रस्टों के खिलाफ कार्रवाई इसी के बदले राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है.
MHA की जांच राजनीतिक प्रतिरोध का नतीजा: गहलोत उन्होंने कहा कि विपक्ष को चुप कराने और विपक्षी नेताओं को राष्ट्रीय हित के मुद्दों को उठाने से रोकने के लिए मोदी सरकार की ओर से ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं. कांग्रेस मोदी सरकार के गलत फैसलों को उजागर कर रही है और आगे भी करती रहेगी. इस मामले पर बोलते हुए राजस्थान कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा ने कहा कि देश के प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरीके के मामले उठाए जा रहे हैं.
पढ़ें-विशेषाधिकार हनन मामले में बोले सतीश पूनिया, कहा- ना मुझे किया गया तलब, ना मिला कोई नोटिस
पहले प्रियंका गांधी का बंगला खाली करवाने का काम करवाया गया और अब कांग्रेस से जुड़े जो ट्रस्ट हैं उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया गया है. इससे साफ पता चलता है कि भाजपा बौखला गई है और प्रधानमंत्री मोदी मुख्य मुद्दों से लोगों का ध्यान डायवर्ट करना चाहते हैं. जबकि वर्तमान समय में देश की जनता मोदी सरकार से जवाब चाहती है कि आखिर क्यों चीन हमें आंख दिखा रहा है, क्यों कोरोना के समय में जनता बदहाल हो रही है, क्यों जनता को भूखे रहना पड़ रहा है. इन सब प्रश्नों के जवाब जनता चाहती है.
पढ़ें-CM गहलोत का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- विपक्ष के सुझावों को नजरअंदाज करने के कारण बिगड़ी देश की आर्थिक स्थिति
कांग्रेस जनता की आवाज को अभिव्यक्ति देती है तो विचलित होकर मोदी सरकार इस तरीके से एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करते हुए कांग्रेस को टारगेट करती है. लेकिन कांग्रेस अपने फर्ज को निभाने में पीछे नहीं हटेगी.
वहीं, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मामले पर कहा कि अपने घोटालों, महंगाई, बेरोजगारी, बिगड़ती अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है. जिसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र के जुर्म के खिलाफ भ्रष्टाचार और महंगाई के विरोध में कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर संघर्ष करके केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोलते रहेंगे.