जयपुर.सीएम गहलोत ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार के माफिया के कारण आमजन को अपनी मेहनत की कमाई गंवानी पड़ती है. पुलिस जिलावार सर्वे कराकर ऐसे माफियाओं को चिन्हित करे और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अंजाम दे. इससे आमजन में पुलिस एवं कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास बढे़गा और उन्हें अपराध नियंत्रण में सहयोग भी मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन, खनन, शराब, मादक पदार्थों, बजरी, बकाया पैसे की वसूली सहित सभी प्रकार के माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पब्लिक इन्फोरमेशन को प्रोत्साहित करें ताकि आमजन से इस संबंध में पुख्ता सूचनाएं मिले और ऐसे माफिया पर लगाम कसने में आसानी हो. उन्होंने कहा कि माफियाओं से मिलीभगत करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं.
गहलोत ने कहा कि आमतौर पर देखा जाता है कि युवा एवं अन्य लोग समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और विभिन्न चैनल्स पर स्वास्थ्य से संबंधित भ्रामक विज्ञापनों के चक्कर में फंसकर आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक समस्याओं का शिकार हो जाते हैं. ऐसे विज्ञापनों के जरिए आमजन को गुमराह करने वाले ठगों पर कार्रवाई के लिए अगर नए कानून की आवश्यकता है तो बनाया जाए. उन्होंने कहा कि कुछ समाचार पत्र जनहित में ऐसे भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित नहीं करते हैं, उनकी ऐसी पहल सराहनीय है.