राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सीएम गहलोत ने योगी सरकार के इस कदम को सराहा...

वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच यूपी सरकार द्वारा कोटा में शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने के लिए आए स्टूडेंट्स को वापस यूपी लेकर जाने के निर्णय की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सराहना की है. साथ ही कहा है कि देश की सभी राज्यों की सरकारों को इस तरह के कदम उठाना चाहिए.

By

Published : Apr 19, 2020, 8:46 PM IST

jaipur news  cm gehlot praised  yogi government
गहलोत ने योगी सरकार के इस कदम को सराहा

जयपुर.रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू होते हुए छात्रों को उनके घर पहुंचाने के मामले को लेकर सीएम गहलोत ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की सराहना की है. गहलोत ने कहा कि विभिन्न प्रदेशों में अध्ययन के लिए गए स्टूडेंट्स के मन में यह धारणा आएगी कि एक प्रदेश की सरकार ने तो उनके बच्चों को बुला लिया. जबकि हमारी प्रदेश की सरकारों ने हमें नहीं बुलाया. इसलिए सभी प्रदेशों की सरकार को इस तरह का कदम उठाना चाहिए.

गहलोत ने योगी सरकार के इस कदम को सराहा

गहलोत ने कहा कि न केवल स्टूडेंट्स के लिए, बल्कि अपने-अपने प्रदेशों के मजदूरों के लिए भी दूसरे प्रदेशों से बातकर उन्हें वापस उनके घर तक पहुंचाने के प्रयास किए जाने चाहिए. ताकि किसी भी व्यक्ति के मन में अपने प्रदेशों की सरकार के लिए गलत भावना न आए.

यह भी पढ़ेंःगहलोत के मॉडिफाइड लॉकडाउन में 20 अप्रैल से इन सेवाओं में मिलेगी छूट..पढ़ें पूरी खबर

गौरतलब है कि हाल ही में यूपी सरकार ने कोटा में पढ़ रहे उत्तर प्रदेश के बच्चों को वापस अपने प्रदेश में बुला लिया है. ताकि उन्हें उनके घरों तक पहुंचाया जाए. इस काम में प्रदेश की गहलोत सरकार ने भी उनकी मदद की है. अब मुख्यमंत्री चाहते हैं कि अन्य प्रदेशों की सरकार भी इस तरह के कदम उठाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details