जयपुर. सीएम हाउस में कल तक यह कहां जा रहा था कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए निर्वाचन होने के बाद ही राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन हो इसके लिए राजस्थान में विधायकों की रायशुमारी होगी और नए मुख्यमंत्री का चयन होगा , लेकिन राजस्थान विधायक दल की बैठक बुलाकर कांग्रेस आलाकमान ने साफ कर दिया है कि आज ही ये तय हो जाएगा कि राजस्थान में अब सरकार का स्टेयरिंग किसके हाथ में होगी?
केसी वेणुगोपाल का ट्वीट: कांग्रेस के संगठन महासचिव KC वेणुगोपाल ने ट्वीट के जरिए इस अति अहम बैठक की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा है कि सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को ऑब्ज़र्वर के तौर पर नियुक्त किया है और रविवार शाम 7 बजे जयपुर के मुख्यमंत्री आवास पर वो विधायक दल की बैठक लेंगे.
पायलट पर सस्पेंस: मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन आज शाम 7 बजे विधायक दल की बैठक में शामिल होंगे और साफ है कि विधायक दल की बैठक में चर्चा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन हो इसी विषय पर होगी. लेकिन यक्ष प्रश्न ये है कि क्या खड़गे और माकन राजस्थान के विधायकों के लिए आलाकमान का मैसेज लेकर राजस्थान पहुंच रहे हैं या फिर विधायकों की रायशुमारी कर उस राय के मुताबिक फैसला करने आ रहे हैं. अगर खड़गे और माकन आलाकमान का मैसेज लेकर आ रहे हैं, तो ये साफ है कि वह सचिन पायलट के लिए ही होगा और अगले मुख्यमंत्री सचिन पायलट ही होंगे लेकिन अगर विधायकों के साथ रायशुमारी हुई तो ऐसे में सचिन पायलट के नाम पर पेच फंस सकता है.
पढ़ें-कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सीएम गहलोत 28 सितंबर को दाखिल करेंगे नामांकन, ये नेता रहेंगे मौजूद