राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव के परिणाम पर CM गहलोत ने जताया जनता का आभार, कहा- अब शहरों में भी हो सकेगा बेहतर विकास - राजस्थान निकाय चुनाव का रिजल्ट

प्रदेश में 49 नगरीय निकायों चुनावों के परिणाम आ चुके हैं, जिसमें अधिकांश निकायों में कांग्रेस को बढ़त मिली है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव परिणामों को लेकर जनता का आभार जताया है.

cm gehlot statement on election result, राजस्थान निकाय चुनाव की खबर, राजस्थान निकाय चुनाव का रिजल्ट

By

Published : Nov 19, 2019, 2:40 PM IST

जयपुर.प्रदेश के 49 नगरीय निकायों में हुए निकाय चुनाव का परिणाम जारी हो गए हैं, जिसमें अधिकतर निकायों में कांग्रेस को बढ़त मिली. इसको लेकर प्रदेश के मुखिया ने आम जनता का आभार जताया है. गहलोत ने आभार जताते हुए कहा कि अब शहरों में भी बेहतर विकास कार्य होगा.

मुख्यमंत्री ने जताया जनता का आभार

गहलोत ने कहा कि निकाय चुनाव में कांग्रेस की उम्मीद अपेक्षा के अनुसार ही आंकड़े आ रहे हैं. उन्होंने परिणामों को लेकर प्रसन्नता की बात कही है. जनता ने कांग्रेस को अपना मैंडेट दिया है. हम निकाय चुनाव में भी कांग्रेस की सरकार बना रहे हैं. साथ ही हगलोत ने चुनाव परिणाम को लेकर ट्वीट किया है.

जब दो प्रत्याशियों के मत बराबर हो गए...और लॉटरी में खुली बीजेपी प्रत्याशी की किस्मत

गहलोत ने कहा कि सरकार जिस रूप में कार्य कर रही है और लगातार आगे बढ़ रही है. उस रूप से शहर की समस्याओं को भी प्राथमिकता पर रखकर उनका समाधान किया जाएगा. गहलोत ने कहा कि जनता की अपेक्षा के अनुसार ही निकाय में कार्य किया जाएगा. जनता बहुत समझदार है, किसको क्या संदेश देना है यह जनता को अच्छी तरह पता होता है. साथ ही गहलोत ने कहा कि मैं जनता से अपील करना चाहूंगा कि उनके क्षेत्र में किसी भी तरह की विकास की कोई समस्या नहीं आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details