जयपुर. प्रदेश में 2 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने अच्छे मार्जिन के साथ में जीत हासिल की. कांग्रेस की जीत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उत्साहित हैं. सीएम गहलोत ने कहा कि उपचुनाव के नतीजों में पिछली सरकार में जीत का औसत 25 फीसदी था. हमारी सरकार में 75 फीसदी. यह विजय दिखाती है कि हमारी सरकार के सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता को पूरा विश्वास है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सत्ताधारी पार्टी उपचुनावों में लगातार जीत रही है. 2018 विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश में 8 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए हैं, जिनमें से कांग्रेस 6 पर विजयी रही है. परंपरागत तौर पर NDA 2 सीटों पर मामूली अंतर से हारी. पिछली भाजपा सरकार के कार्यकाल में 8 विधानसभा उपचुनाव हुए थे. जिनमें से महज 2 (25%) ही भाजपा जीत सकी थी. जबकि हमारी सरकार के अभी तक के कार्यकाल में हुए 8 चुनावों में से 6 में कांग्रेस जीती है. यानी कांग्रेस की सफलता दर 75% है. यह विजय दिखाती है कि हमारी सरकार के सुशासन और जनकल्याणकारी नीतियों पर जनता को पूरा विश्वास है. इसी प्रकार भविष्य में भी हम जनता का भरोसा बनाए रखने में कामयाब होंगे.
यह भी पढ़ें.उपचुनाव की हार पर सतीश पूनिया ने कह दी ये बड़ी बात, क्या बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को था राजे समर्थकों के सक्रिय होने का एहसास!
सत्तारूढ़ कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में राज्य की धरियावद और वल्लभनगर, दोनों सीटें जीत ली हैं. कांग्रेस ने उपचुनाव में एक सीट पर अपना कब्जा कायम रखा है तो एक सीट उसने भाजपा से छीनी है. अगले महीने तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही अशोक गहलोत सरकार के लिए इसे बड़ी जीत माना जा रहा है.
सीएम ने जीत पर दी बधाई
विधानसभा उप चुनावों में जीत के बाद दोनों उम्मीदवारों को सीएम गहलोत ने बधाई दी. गहलोत ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और राज्य सरकार के सुशासन पर जनता ने मोहर लगाई है. वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत और धरियावद से कांग्रेस के नगराज मीणा को विधानसभा उप चुनावों में जीत के लिये हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.
सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की नीतियों, कार्यक्रमों और राज्य सरकार के सुशासन पर जनता ने मोहर लगायी है. वल्लभनगर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत और धरियावद से कांग्रेस के नगराज मीणा को विधानसभा उप चुनावों में जीत के लिये हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. दोनों विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी बधाई.
यह भी पढ़ें.Rajasthan Bypolls Result 2021 LIVE: धरियावद में कांग्रेस की जीत, वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत 14,295 वोटों से आगे
कांग्रेस प्रत्याशियों को अपना आशीर्वाद और समर्थन देकर जनता ने हमारी सरकार को और अधिक मजबूती प्रदान की है, विकास की कड़ी से कड़ी जोड़ी है और एक बड़ा संदेश दिया है. आप को बता दें कि राजस्थान में 2 विधानसभा सीट वल्लभनगर और धरियावद में उपचुनाव में एक बार फिर सत्ताधारी दल कांग्रेस के सर पर जीत का सेहरा सजा है. कांग्रेस का वल्लभनगर में प्रीति शक्तावत के ऊपर खेला हुआ सहानुभूति कार्ड और बार-बार हारने के बावजूद धरियावद से नगराज मीणा को टिकट देने का फैसला सही साबित हुआ.
इन लोगों ने दी बधाई
मंत्री शांति धारीवाल, डॉ रघु शर्मा, लालचंद कटारिया, टीकाराम जूली, अर्जुन बामनिया, अशोक चांदना, डॉ. सुभाष गर्ग, विधायक महेंद्र चौधरी, शकुंतला रावत, रीटा चौधरी, अमित चाचाण, अशोक बैरवा, कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़, दिनेश खोड़निया सहित नेताओं ने यहां निवास पर मुलाकात की और उपचुनाव में दोनों विधानसभा सीट पर कांग्रेस की शानदार जीत के लिए बधाई दी.