जयपुर. राजस्थान युवा कांग्रेस के मनोनीत अध्यक्ष गणेश घोघरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर बरसे. गहलोत ने कहा कि आज देश में लोकतंत्र खतरे में है और कांग्रेस लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई लड़ रही है.
गहलोत इस बार यूथ कांग्रेस ऑफिस में गणेश घोघरा को पदभार ग्रहण करवाते ही सीधे मंच पर आए और बोलना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश लोकतंत्र को लेकर चिंतित है. चाहे देश की जुडिश्यरी हो, सीबीआई हो, इनकम टैक्स हो या ईडी हो, जिस तरीके से इसका दुरुपयोग हो रहा है आज तक देश में ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया.
मुख्यमंत्री ने युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी को एकजुट होकर लोकतंत्र बचाने की लड़ाई में आगे आना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों की जिस तरह से घेराबंदी कर रहे हैं, युवाओं को भी सोशल मीडिया पर उनका पूरा समर्थन करना चाहिए. सीएम ने कहा कि आज देश में सरकार गिराने के लिए षड्यंत्र हो रहा है. राजस्थान में भी ऐसा ही षडयंत्र रचा गया, लेकिन आप सब की दुआ और विधायकों की एकजुटता से राजस्थान में सरकार बच गई.