जयपुर.दुनिया में कई जगह कोरोना के नये वेरिएंट मिलने के बाद संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. कई देशों में कोरोना की तीसरी लहर के संकेत मिले हैं. इससे साफ है कि कोरोना का खतरा अभी बरकरार है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को एक बार फिर लोगों को कोरोना के खतरे प्रति आगाह किया है. सीएम गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए लोगों से लापरवाही नहीं बरतने की अपील की है. उन्होंने लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालना करने को कहा है.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ''ब्रिटेन, जर्मनी समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना से जुड़ी पाबंदियां सख्त की हैं. मुंबई में भी कोरोना के मामले पिछले दिनों में बढ़े हैं. यह कोरोना की तीसरी वेव का संकेत हो सकता है, इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना बरतें. कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें.''
पढ़ें:1176 करोड़ रूपए का अतिरिक्त बजट प्रावधान को CM गहलोत ने दी मंजूरी
खतरा अभी बरकरार...
बता दें कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी तक खत्म नहीं हुआ है. ब्रिटेन, जर्मनी समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के नये वेरिएंट सामने आए हैं, जिसकी वजह से कई देशों के प्रांतों में लॉकडाउन लगाया गया है. भारत में भी महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में एक बार फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कोरोना के नये वेरिएंट ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है.
राजस्थान में कम मामले...
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में कोरोना के आंकड़े 50 के करीब सामने आ रहे हैं. राज्य के 10 से 12 जिलों में ही कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, अन्य सभी जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों की संख्या शून्य है. लेकिन, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चाहते हैं कि किसी भी तरीके से लापरवाही नहीं बरती जाए, ताकि नया जो ट्रेंड सामने आया है, उसकी जद में राजस्थान नहीं आए. राजस्थान में सरकार की ओर से फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देश दिए हुए हैं. इसके साथ ही नियमित समय पर सैनिटाइजर करने के लिए भी लगातार जागरूक किया जा रहा है.