राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

लखीमपुर हिंसा पर CM गहलोत का जुबानी हमला, कहा- PM मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं योगी आदित्यनाथ, इसलिए हो रही दुर्गति - CM Ashok Gehlot

प्रियंका गांधी की हिरासत के खिलाफ कांग्रेस पार्टी (Congress) की ओर से आज जिला मुख्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Lakhimpur Violence, CM Ashok Gehlot
लखीमपुर हिंसा पर CM गहलोत का जुबानी हमला

By

Published : Oct 5, 2021, 2:14 PM IST

Updated : Oct 5, 2021, 3:54 PM IST

जयपुर. लखीमपुर घटना के विरोध में राजस्थान कांग्रेस ने सभी जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. जयपुर प्रदेश मुख्यालय पर हुई सभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम गहलोत ने कहा कि देश का किसान उद्वेलित है. अलग-अलग राज्यों से किसान दिल्ली आकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की कोई सुनवाई नहीं होती. दूर-दूर से किसान आते हैं, उनके पैर लहूलुहान हो जाते हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता है. आजादी के बाद ऐसा कभी नहीं हुआ.

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान एक साल से ज्यादा समय से धरने पर बैठा है, उन पर जगह-जगह लाठीचार्ज हो रहे हैं. इसकी कोई परवाह नहीं कर रहा है. जब से मोदी सरकार आई है तब से इस तरह का फासिस्ट रुख अख्तियार किया है. लोकतंत्र, समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता की शपथ लेते हैं और शपथ के बाद उसकी धज्जियां उड़ा देते हैं, क्या यह अच्छी परंपरा है ?

लखीमपुर मामले को लेकर सीएम ने केंद्र और यूपी सरकार को घेरा

गहलोत ने कहा कि ईडी-सीबीआई जैसी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. लखीमपुर में दिनदहाड़े किसानों की हत्या हुई है. उसमें 8 लोग मारे गए हैं. हमारी नेता प्रियंका गांधी ने जो वीडियो जारी किया है, उसमें साफ दिख रहा है कि किसानों को किस तरह से कुचला जा रहा है. इसके बाद क्या सबूत की जरूरत है ?

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा को लेकर डोटासरा ने साधा निशाना, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में देश में हिटलरशाही हावी

सीएम गहलोत ने कहा कि भयावह स्थिति बना दी गई है, देश खतरे में है, इस समय देश का लोकतंत्र और समाजवाद खतरे में है. देश में अमीर गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है. संविधान खतरे में है. उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि आम जनता को उठे, सब आगे आएं और साथ संघर्ष करें. उन्होंने कहा कि मोदी अपने भाषण से लोगों को गुमराह करते हैं. मोदी का ग्राफ धीरे धीरे नीचे आने लगा गया है. जनता समझने लगी है. गांव और शहर के लोग समझने लगे हैं कि प्रधानमंत्री कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.

सीएम गहलोत ने कहा कि देश में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी भी मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे हैं. उनका भी काम करने का वही तरीका है जो मोदी का है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की आवाज पर एनएसयूआई कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. प्रदेश के हर जिले में प्रदर्शन हो रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी कहती थी कि कांग्रेस आज कहां पर है , मैं आपको बताना चाहता हूं कि कांग्रेस घर-घर में है. जिस तरह से सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आह्वान पर लोग सड़कों पर उतर आए हैं उससे साफ है कि कांग्रेस अब घर घर में है.

Last Updated : Oct 5, 2021, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details