जयपुर. कोरोना वैक्सीन को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार एक बार फिर निशाना साधा है. सीएम गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार ने निजी क्षेत्र में वैक्सीन की अनुमति देकर गरीब तबके के साथ भेदभाव किया है, जबकि केंद्र सरकार को सभी के लिए निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए.
सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड वैक्सीनेशन पूरे देश के लिए फ्री होना चाहिए. केन्द्र सरकार को आयु वर्ग के आधार पर जनता में भेदभाव नहीं करना चाहिए. केन्द्र सरकार ने प्राइवेट सेक्टर को वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है, इसलिए सक्षम लोग स्वयं ही वहां पैसे देकर वैक्सीन लगवा सकेंगे. बाकी सभी के लिए केन्द्र सरकार को निशुल्क वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए.
गहलोत ने कहा कि कोविड महामारी की यह सेकेंड वेव बेहद खतरनाक है, जिसमें संक्रमण दर और मृत्यु दर दोनों बहुत अधिक है. रोगियों को दवाई और ऑक्सीजन की पूर्ति तक समय पर नहीं हो पा रही है. विशेषज्ञों का मानना है कि महामारी की थर्ड वेव भी आ सकती है. इन हालातों की फिर पुनरावृति ना हो, इसके लिए बेहद जरूरी है कि सभी को जल्द से जल्द वैक्सीन लगनी चाहिए.