जयपुर.कोरोना की दूसरी लहर से बरपा कहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कि तीसरी लहार का खतरा मंडराने लगा है. इसे देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी संभावित लहर से मुकाबले के लिए निचले स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में कोई कमी नहीं रख रही है. शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है.
बीकानेर में स्वास्थ्य सेवाओं को लोकार्पण
सीएम अशोक गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लोकार्पण करने के साथ मेडिकल विंग और साइकिल वेलोड्रम के शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में 9 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम और पीबीएम अस्पताल में भामाशाह श्रीमती सीएम मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से 20 करोड़ की लागत से बनने वाली मेडिसिन विंग का शिलान्यास किया. उन्होंने पूगल तथा कालू में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों तथा खिंयेरा, बेरासर, गारबदेसर, अर्जुनसर, गुसांईसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण भी किया.
पढ़ें:कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज को भी प्राथमिकता दें: CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में दानवीरों की कभी कोई कमी नहीं रही. अकाल और सूखे की बात हो या विपदा का अन्य कोई समय, प्रवासी राजस्थानियों ने प्रदेश के विकास में हमेशा दिल खोलकर सहयोग दिया है. गहलोत ने सीएम मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मानव सेवा के जिस काम का बीड़ा उठाया है. उससे बीकानेर के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी जरूरत पूरी होगी. उन्होंने कहा कि साइकिलिंग वेलोड्रम का निर्माण होने के बाद यहां की खेल प्रतिभाओं को आगे आने के भरपूर अवसर मिल सकेंगे.
गहलोत ने कहा कि संकट के इस समय में इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और इस महामारी का मुकाबला हम सब मिलकर करें. यही हमारी भावना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास हुआ है, वे निर्धारित समय पर पूरे हों, ताकि लोगों को इनका लाभ समय पर मिल सके. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि 16 करोड़ 70 लाख के जिन 7 स्वास्थ्य भवनों का आज लोकार्पण हुआ है, उनसे कोरोना महामारी की संभावित अगली लहर से निपटने में भी मदद मिल सकेगी.