राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

तीसरी लहर से मुकाबले के लिए प्रदेश का स्वास्थ्य ढांचा मजबूत: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत - health services

कोरोना की तीसरी लहर की आहट के साथ प्रदेश की गहलोत सरकार स्वास्थ्य ढांचे को पूरी तरह से मजबूत करने में लगी हुई है. ऐसे में सीएचसी, पीएचसी स्तर पर भी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है. बुधवार को सीएम अशोक गहलोत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बीकानेर में कई स्वास्थ्य सेवाओं का लोकार्पण किया.

तीसरी लहर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अशोक गहलोत,राजस्थान न्यूज,  third wave , Chief Minister Ashok Gehlot, Ashok Gehlot, Gehlot Sarkar, health services, Jaipur News
सीएम गहलोत ने वीसी के जरिए की बात

By

Published : Jun 23, 2021, 6:06 PM IST

जयपुर.कोरोना की दूसरी लहर से बरपा कहर अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ कि तीसरी लहार का खतरा मंडराने लगा है. इसे देखते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने में लगी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार कोरोना की तीसरी संभावित लहर से मुकाबले के लिए निचले स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने में कोई कमी नहीं रख रही है. शहरों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार सुदृढ़ किया जा रहा है.

बीकानेर में स्वास्थ्य सेवाओं को लोकार्पण

सीएम अशोक गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बीकानेर जिले में विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लोकार्पण करने के साथ मेडिकल विंग और साइकिल वेलोड्रम के शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय में 9 करोड़ 30 लाख की लागत से बनने वाले साइकिलिंग वेलोड्रम और पीबीएम अस्पताल में भामाशाह श्रीमती सीएम मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट, मुंबई के सहयोग से 20 करोड़ की लागत से बनने वाली मेडिसिन विंग का शिलान्यास किया. उन्होंने पूगल तथा कालू में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों तथा खिंयेरा, बेरासर, गारबदेसर, अर्जुनसर, गुसांईसर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवनों का लोकार्पण भी किया.

पढ़ें:कोरोना वैक्सीन की पहली डोज के साथ-साथ दूसरी डोज को भी प्राथमिकता दें: CM Ashok Gehlot

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में दानवीरों की कभी कोई कमी नहीं रही. अकाल और सूखे की बात हो या विपदा का अन्य कोई समय, प्रवासी राजस्थानियों ने प्रदेश के विकास में हमेशा दिल खोलकर सहयोग दिया है. गहलोत ने सीएम मूंधडा चेरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने मानव सेवा के जिस काम का बीड़ा उठाया है. उससे बीकानेर के लोगों की स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी जरूरत पूरी होगी. उन्होंने कहा कि साइकिलिंग वेलोड्रम का निर्माण होने के बाद यहां की खेल प्रतिभाओं को आगे आने के भरपूर अवसर मिल सकेंगे.

गहलोत ने कहा कि संकट के इस समय में इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है और इस महामारी का मुकाबला हम सब मिलकर करें. यही हमारी भावना होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जिन कार्यों का आज शिलान्यास हुआ है, वे निर्धारित समय पर पूरे हों, ताकि लोगों को इनका लाभ समय पर मिल सके. इस मौके पर ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला ने कहा कि 16 करोड़ 70 लाख के जिन 7 स्वास्थ्य भवनों का आज लोकार्पण हुआ है, उनसे कोरोना महामारी की संभावित अगली लहर से निपटने में भी मदद मिल सकेगी.

पढ़ें:गहलोत ने अर्जुन राम मेघवाल को बनाया वकील, कहा- केंद्र में करो राजस्थान की पैरवी, वैक्सीन के लिए दो धरना

दूसरी लहर में भी बेहतर प्रबंधन

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन और जीवनरक्षक दवाओं की सीमित उपलब्धता के बावजूद राजस्थान ने बेहतर प्रबंधन से इस संकट का सफलतापूर्वक सामना किया. अब हम जीरो वेस्टेज के लक्ष्य के साथ टीकाकरण अभियान को पूरी गति से आगे बढ़ा रहे हैं. तीसरी लहर की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा विभाग प्रदेशभर में शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत बना रहा है. केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि सीएचसी और पीएचसी भवनों के निर्माण के साथ मेडिसिन विंग के बनने पर स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी. इसके साथ ही वेलोड्रम से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे.

पढ़ें:रोजगार और राजस्व बढ़ाने के लिए करें नए खनन ब्लाॅक्स की पहचान : सीएम अशोक गहलोत

बीकानेर जिले के प्रभारी शिक्षा राज्यमंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को संबल देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री कोरोना बाल कल्याण योजना लागू की है. विपदा की इस घड़ी में ऐसे जरूरतमंद बच्चों और विधवाओं को इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि आगे आकर सहयोग करें.

चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि कोरोना की विषम परिस्थितियों में मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के साथ ही प्रदेश में विकास कार्यों को भी निरन्तर गति दी जा रही है. आज हुए लोकार्पण एवं शिलान्यास इसका उदाहरण हैं. उच्च शिक्षा राज्यमंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से निकले साइकिलिस्टों ने देशभर में अपना नाम रोशन किया है. यहां साइकिलिंग वेलोड्रम की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हुई है और जल्द ही वेलोड्रम के बनने से खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details