राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलवामा हमले की तीसरी वर्षगांठ : CM गहलोत ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- वीरों के बलिदान का राष्ट्र हमेशा रहेगा ऋणी

पुलवामा हमले की आज तीसरी वर्षगांठ (Pulwama terror Attack 3rd Anniversary) है. हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट (CM Gehlot Tweet On Pulwama Attack Anniversary) के माध्यम से विनम्र श्रद्धांजलि दी है.

3 Years Of Pulwama Attack
पुलवामा हमले की तीसरी वर्षगांठ

By

Published : Feb 14, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Feb 14, 2022, 10:59 PM IST

जयपुर. पुलवामा हमले की आज तीसरी वर्षगांठ (3 Years Of Pulwama Attack) है. आज ही के दिन आतंकवादियों ने सीआरपीएफ (CRPF) जवानों पर कायरतापूर्ण हमला किया था. हमले में 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. हमले में शहीद हुए वीर सपूतों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot Pays Tribute) ने ट्वीट के माध्यम से विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी वीरों के बलिदान पर राष्ट हमेशा ऋणी रहेगा.

गौरतलब है कि आज से तीन साल पहले इसी दिन, जम्मू और कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलों (Indian security forces) पर सबसे घातक हमला किया गया था. इस हमले में 40 सीआरपीएफ(CRPF) के जवानों की मौत हो गई थी. भारतीय वीरों की शहादत व्यर्थ नहीं गई. क्योंकि देश ने इसका बदला पाकिस्तानी सरजमीं पर कई आतंकी शिविरों पर बमबारी कर लिया था.

पढ़ें : Pulwama Attack: पुलवामा हमले के तीन साल पूरे, भारत ने 12 दिनों के भीतर ले लिया था 40 जवानों की शहादत का बदला

पूरी घटना के अनुसार 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा के अवंतीपोरा के पास लेथपोरा में दोपहर करीब 3:15 बजे सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस को विस्फोटक ले जा रही एक कार ने टक्कर मार दी. इससे एक विस्फोट हुआ जिसमें 76वीं बटालियन के सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह जैश-ए-मोहम्मद (JeM) ने हमले की जिम्मेदारी ली.

शहीदों को दी श्रद्धांजलि
पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर जयपुर शहर में सोमवार को अलग-अलग जगह पर हुए कई कार्यक्रमों शहीदों को नमन किया गया. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की ओर से पुलवामा हमले में बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई. कार्यक्रमों में शहीदों के चित्रों के सामने मोमबत्ती जलाकर, पुष्प अर्पित किए गए. आडवाणी चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष हितेश आडवाणी ने पुलवामा में शहीद देश के 40 वीर सपूतों को श्रद्धांजलि दी.

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को शत-शत नमन
बांसखोह कस्बे में रामदेव जी मंदिर पर भाईचारा युवा संघटन के नेतृत्व में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान रामदेवजी के मंदिर से भाई चारा युवा संघटन की टीम के सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से कैंडल मार्च निकाला.

Last Updated : Feb 14, 2022, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details