जयपुर. देशभर में 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत (Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan) सोमवार से कर दी गई है. राजस्थान की बात करें तो तकरीबन 50 लाख से अधिक बच्चों को इस आयु वर्ग के दायरे में वैक्सीन लगाई जाएगी. सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी टीकाकरण सेंटर (CM Ashok Gehlot in vaccination center) पर पहुंचे और वैक्सीन लगवाने वाली बालिकाओं से मुलाकात कर प्रोत्साहित किया.
प्रदेश की बात करें तो 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए 3 हजार से अधिक सरकारी चिकित्सा संस्थानों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं. इस मौके पर चहारदीवारी के गणगौरी बाजार स्थित राजकीय बालिका स्कूल में वैक्सीनेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूल में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पहुंचे और वैक्सीन लगवाने वाली बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया.
पढ़ें.Covid 19 Child Vaccination in Rajasthan: 15 से 18 आयुवर्ग का टीकाकरण जारी, CM गहलोत ने किया शुभारंभ
इस मौके पर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि हमने बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए जो मांग की थी उसके लिए प्रधानमंत्री को घोषणा करनी पड़ी. आज पूरे मुल्क के अंदर बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ है. सीएम ने यह भी कहा कि 5 साल तक के बच्चों के लिए भी वैक्सीन की व्यवस्था की जाए. इसे लेकर प्रधानमंत्री को पत्र लिखा जाएगा. सभी को बूस्टर डोज लगवाने की मांग भी केंद्र सरकार से की जाएगी.
प्रदेश में टीकाकरण शुरू
- 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन कार्यक्रम
- प्रदेश में भी हुई बच्चों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू
- चिकित्सा विभाग के मुताबिक इस उम्र के 53 लाख बच्चों को लगेगी वैक्सीन
- वर्ष 2007 या उससे पूर्व जन्मे बच्चों का हो सकेगा पंजीकरण
- प्रदेश में 3456 सरकारी संस्था में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर
- इस उम्र के बच्चों को लगाई जाएगी Co-Vaccine