राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

गुर्जरों को आरक्षण का श्रेय कर्नल बैंसला को जाता है, जो समाज के लिए किया उसे भुलाया नहीं जा सकता : CM गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन पर (CM Ashok Gehlot Expressed Grief Over Kirori Bainsla Death) दुख व्यक्त किया. सीएम गहलोत ने बैंसला के आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्वांजलि दी. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गहलोत ने कहा कि कर्नल बैंसला ने समाज को रास्ता दिखाया और आरक्षण दिलाया. बैंसला ने जो समाज के लिए किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

Rajasthan CM Ashok Gehlot
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

By

Published : Mar 31, 2022, 7:20 PM IST

जयपुर. राजस्थान के सीएम गहलोत ने गुर्जर आंदोलन के अगुवा रहे रिटायर्ड कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निधन (Kirori Singh Bainsla passes away) पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने जो समाज के लिए किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता. समाज को आरक्षण कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की वजह से मिला है. आज समाज के बच्चों को नौकरियां मिल गई हैं और इन सबका श्रेय कर्नल बैंसला को जाता है. बैंसला ने अपने कौम को रास्ता दिखाया, समाज के लिए संघर्ष किया, जिसे हमेशा याद किया जाएगा.

मेरे व्यक्तिगत संबंध थे : सीएम गहलोत ने कहा कि बैंसला के साथ मेरे व्यक्तिगत संबंध थे. लगातार हम दोनों संपर्क रहे. मैं उनसे हमेशा बातचीत करता रहता था. वह समाज, किसान और गरीब के बारे में लंबी बात करते थे. उनका ऐसे चला जाना समाज के लिए गहरा आघात है. समाज उनको कभी नहीं भूला सकेगा. देवनारायण योजनाओं, आरक्षण इन सबका जो लाभ जितने बच्चे घर बैठे ले रहे हैं, वह सब कर्नल की देन है, जिसे वह कभी भुला नहीं पाएंगे. उनको शांति मिले, भगवान से प्रार्थना करता हूं. परिवार वालों को (Condolences On Bainsla death) इस दुख को सहन करने की हिम्मत दे.

क्या कहा गहलोत ने...

मैं कभी हंसता नहीं, लेकिन उस दिन खूब हंसा : अशोक गहलोत ने कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के साथ अपने किस्सों को साझा करते हुए कहा कि जब पूर्ववर्ती सरकार के वक्त 70 गुर्जरों की मौत हुई, उसके बाद हमारी सरकार बनी. मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री बना, तब मेरा उनसे जो संबंध जुड़ा वो जीवन भर जुड़ा रहने वाला संबंध बन गया. मुझे किस्से-कहानियां बताते रहते थे. एक बार वह मेरे पास वार्ता के लिए आए थे, उस वक्त का किस्सा है. हालांकि, मैं बहुत कम हंसता हूं, लेकिन बैंसला ने जो किस्से सुनाए, उससे मैं बहुत तेज हंसा. मेरा स्टाफ भी कहने लगा कि मुख्यमंत्री जो कभी हंसते नहीं हैं, लेकिन आज इतना कैसे हंस रहे हैं.

पढ़ें :ऐसे थे कर्नल बैंसला: जाबांज अफसर न डरे न डिगे, जानते थे कि जयपुर में गिरफ्तारी तय फिर भी गए...समाज के लिए सदा रहे समर्पित

पढ़ें :कर्नल बैंसला के निधन पर राज्यपाल ने जताई संवेदना, CM समेत विभिन्न राजनेताओं ने गुर्जर नेता के संघर्ष को किया याद

समाज हमेशा याद करेगा : सीएम गहलोत ने कहा कि मैं इतना कह सकता हूं कि समाज के लिए जो समर्पित भाव से काम किया, उसको लेकर उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. कर्नल बैंसला ने जो संघर्ष किया है, उसे समाज कभी भूल नहीं सकता. आज जो इस समाज की उपलब्धियां हैं, MBC अलग वर्ग बन गया, आरक्षण मिल गया, जो भी टैलेंटेड बच्चे हैं उनको मौका मिल रहा है, इन सबके लिए अगर एक व्यक्ति को श्रेय जाता है तो वो बैंसला जी हैं, जिन्होंने कौम के लिए संघर्ष किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details