राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भंवरलाल मेघवाल के निधन पर कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर...CM गहलोत ने जताया दुख

मास्टर भंवरलाल मेघवाल के निधन पर सीएम अशोक गहलोत ने दुख व्यक्त किया तो राजस्थान कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उन्होंने अपना राजनीतिक गुरु खो दिया है.

bhanwarlal meghwal death,  cm ashok gehlot
भंवरलाल मेघवाल के निधन पर क्या बोले सीएम गहलोत और दूसरे पार्टी नेता

By

Published : Nov 16, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 9:05 PM IST

जयपुर.गद्दावर कांग्रेस नेतामास्टर भंवर लाल मेघवाल को सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. मेघवाल के निधन पर कांग्रेस पार्टी में शोक की लहर है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शोक जताया है. 17 नवंबर को राजकीय शोक रहेगा.

अजय माकन ने मेघवाल के निधन को बताया पार्टी और देश के लिए बड़ी क्षति

पढ़ें:नहीं रहे कांग्रेस के 'मास्टर'...मेघवाल ने मेदांता में ली अंतिम सांस

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने भी भंवर लाल मेघवाल के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मंगलवार को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में कांग्रेस की निकाय और पंचायत चुनाव कार्यशाला होने वाली थी, जिसे अब स्थगित कर दिया गया है. वहीं राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने मेघवाल के निधन को पार्टी के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. माकन ने कहा कि "मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने पिछड़े वर्ग के लिए हमेशा आवाज उठाई. समाज सेवा में उनका नाम अग्रणी रहा और वो लोगों के लिए प्रेरणा के बड़े स्त्रोत थे".

राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री रहे मास्टर भंवरलाल मेघवाल मेदांता अस्पताल में 6 महीने से इलाज चल रहा था. उनके सम्मान में मंगलवार को राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और सभी राजकीय कार्यालयों में 17 नवंबर को अवकाश रहेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा कि "हम दोनों साल 1980 से साथ थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस मुश्किल समय से निकलने की हिम्मत दे".

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि उन्होंने अपना राजनीतिक गुरु खो दिया है.

Last Updated : Nov 16, 2020, 9:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details