जयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करीब 2 दिन सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती रहे. इस दौरान उनकी एंजियोप्लास्टी की गई और रविवार सुबह उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया, लेकिन अस्पताल में रहकर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक आम व्यक्ति की तरह इलाज करवाया और अपने आसपास के बेड पर भर्ती मरीजों के हाल भी जाने.
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हॉस्पिटल में एडमिट करौली की 2 वर्षीय जिया कुमारी के दिल में छेद था और SMS अस्पताल के चिकित्सकों ने बिना ऑपरेशन किए उसका इलाज किया. इसके अलावा उनके बेड के आसपास भर्ती मरीजों की जानकारी भी वे समय-समय पर लेते रहे.